नहीं थम रहा धमकी भरे ईमेल का सिलसिला…देश के 4 बड़े एयरपोर्ट को मिली अब बम से उड़ाने की धमकी

Mona Jha
By Mona Jha

Airport Bomb Threat: देश में धमकी भरे मेल और लेटर मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.बीते कुछ दिनों में लगातार एक के बाद एक कई शहरों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई उसके बाद कई अस्पतालों को भी बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेजे गए.इस बीच अब देश के 4 बेहद भीड़-भाड़ वाले एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की भी धमकी दी गई है.मुंबई,जयपुर,पटना और वडोदरा एयरपोर्ट को आज बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल के बाद इन सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई.धमकी मिलने के बाद सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।

Read More:हैटट्रिक के बाद PM मोदी का पहला काशी दौरा,किसानों के लिए जारी की ‘किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त

देश के 4 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

गुजरात के वडोदरा एयरपोर्ट को भेजे गए ईमेल में बम से उड़ाने की धमकी दी गई जिसके संबंध में डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि,आज सुबह करीब 11 बजे एयरपोर्ट पर एक ईमेल प्राप्त हुआ था.जिसमें लिखा गया था कि,एयरपोर्ट पर बम है…इसके बाद हमने एयरपोर्ट को SOPs के तहत चेक किया कहीं भी कोई बम नहीं मिला.आज के दिन के लिए एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी बढ़ाई गई है और FIR दर्ज कर ली गई है आगे की जांच जारी है।

Read More:अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में ऑल ब्लैक लुक में एकसाथ दिखें सलमान खान और महेंद्र सिंह धोनी

अंबाला रेलवे स्टेशन को भी दी जा चुकी धमकी

आपको बता दें कि,बीते दिनों अंबाला रेलवे स्टेशन पर भी एक धमकी भरा लेटर मिला था.जिसमें हरियाणा और पंजाब के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.इसके बाद दिल्ली से दुबई जाने वाले एक विमान में बम रखा होने की भी धमकी सोमवार को ईमेल के जरिए दी गई जो बाद में एक अफवाह साबित हुई.इस पर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,सोमवार को सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर आईजीआई एयरपोर्ट के डायल कार्यालय को ई-मेल प्राप्त हुआ जिसमें दिल्ली से दुबई जाने वाली उड़ान में बम रखा होने की धमकी दी गई थी.अधिकारी ने बताया कि विमान की तलाशी में हालांकि कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई।

Read More:निर्जला एकादशी पर जानें पूजन विधि, शुभ मुहूर्त और पारण का समय

जयपुर-मुंबई एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था

वहीं आज देश के अलग-अलग एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि,देश के कई अलग-अलग एयरपोर्ट को धमकी भरा ईमेल मिला है.उसमें मुंबई एयरपोर्ट भी शामिल है.ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम को अलर्ट किया गया.हर आने-जाने वाले यात्रियों की यहां पर सख्ती से चेकिंग की गई.एयरपोर्ट के बाहर खड़ी गाड़ियों की भी चेकिंग की गई,ताकि कोई भी संदिग्ध सामान दिखने पर तुरंत उसे नष्ट किया जा सके।राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर भी धमकी भरा ईमेल पहुंचा ईमेल में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया जिसके बाद बम स्क्वायड ने भी एयरपोर्ट की जांच की.जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि,किसी शरारती तत्व की ये हरकत लगती है. पुलिस टीम इसकी जांच-पड़ताल में जुटी है।

Share This Article
Exit mobile version