Lok Sabha First Session: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के नतीजे 4 जून को सामने आने के बाद तीसरी बार NDA की सरकार बनी और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद सरकार का गठन हुआ और मंत्रिमंडल ने शपथ ली। अब देश के सामने है 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, जिसकी शुरुआत 24 जून से होने वाली है।
इस सत्र में सबसे पहले सभी सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह होना है। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब (Pro tem Speaker Bhartruhari Mahtab) सभी सांसदों को शपथ दिलवाएंगे। इसके साथ ही स्पीकर पद पर चुनाव होना है। राष्ट्रपति 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस 28 जून को शुरू होगी और प्रधानमंत्री 2 या 3 जुलाई को बहस का जवाब देंगे। यह सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा और इन 10 दिनों के दौरान कुल 8 बैठकें होंगी।
Read more: आज का राशिफल: 24 June-2024 ,aaj-ka-rashifal- 24-06-2024
प्रोटेम स्पीकर का अहम रोल
विपक्ष ने महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने की आलोचना की है। विपक्ष का आरोप है कि इस पद के लिए कांग्रेस सदस्य के सुरेश के दावे को नजरअंदाज कर दिया गया है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) का कहना है कि महताब लगातार सात बार से लोकसभा सदस्य रहे हैं, इसलिए वह इस पद के लिए योग्य हैं। प्रोटेम स्पीकर लोकसभा के पहले सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाते हैं और स्पीकर का चुनाव होने तक सदन की कार्यवाही संचालित करते हैं। प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए एक पैनल भी नियुक्त किया गया है जिसमें विभिन्न दलों के नेता शामिल हैं।
Read more: एक दूसरे के हुए सोनाक्षी और जहीर इकबाल, कपल ने तस्वीरें की शेयर
पहले दिन का शेड्यूल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) राष्ट्रपति भवन में भर्तृहरि महताब को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ दिलाएंगी। इसके बाद महताब संसद भवन पहुंचेंगे और 18वीं लोकसभा की पहली बैठक की शुरुआत करेंगे। लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह (General Secretary Utpal Kumar Singh) सदन के पटल पर लोकसभा के लिए चुने गए सदस्यों की सूची रखेंगे और फिर प्रधानमंत्री मोदी को शपथ दिलाई जाएगी।
Read more: NEET Paper Leak मामले में जांच करने पहुंची CBI टीम पर भीड़ ने किया हमला
लोकसभा स्पीकर का चुनाव
26 जून को लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) का चुनाव होगा और प्रधानमंत्री इसके तुरंत बाद सदन में अपने मंत्रिमंडल का परिचय कराएंगे। राष्ट्रपति 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस 28 जून से शुरू होगी।
Read more: लोकसभा चुनाव के बाद उपचुनाव में दिखेगी NDA vs I.N.D.IA की टक्कर,10 सीटों की लड़ाई कौन मारेगा बाजी?
पीएम मोदी का मंत्रिमंडल
सत्र के दौरान पीएम मोदी का मंत्रिमंडल भी मौजूद रहेगा। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल की बैठक की थी और मंत्रालयों का बंटवारा किया था। मंत्रिमंडल में अमित शाह को गृह मंत्रालय, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय और निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय दिया गया है। अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री बने हैं और नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्रालय सौंपा गया है।
Read more: Sukma में नक्सलवादियों ने ट्रक पर किया IED विस्फोट,CRPF के 2 जवान हुए शहीद
संसद सत्र की टाइमलाइन
- 24 जून: सत्र की शुरुआत, नव निर्वाचित सांसदों की शपथ
- 25 जून: नव निर्वाचित सांसदों की शपथ
- 26 जून: लोकसभा स्पीकर का चुनाव
- 27 जून: संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक, राष्ट्रपति का अभिभाषण
- 28 जून: मंत्रिपरिषद सदस्यों का परिचय, पीएम मोदी कराएंगे परिचय
- 29-30 जून: अवकाश
- 1 जुलाई: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा
- 2-3 जुलाई: पीएम मोदी का बहस पर जवाब
विपक्ष का असर
इस सत्र में विपक्ष NEET परीक्षा गड़बड़ी और अग्निवीर योजना जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। 10 साल बाद कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी मिल सकती है। इस बार कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत हासिल की है और विपक्ष की भूमिका में मजबूती दिखाई दे रही है।
Read more: घरेलू कलह से तंग आकर स्पोर्ट्स टीचर ने की आत्महत्या, पहले काटी हाथ की नस फिर फंदे पर लटका
नेता प्रतिपक्ष का महत्व
नेता प्रतिपक्ष हर बड़ी नियुक्ति में शामिल होता है और उसे कैबिनेट जैसे अधिकार मिलते हैं। इस बार कांग्रेस के पास 99 सीटें हैं और नेता प्रतिपक्ष का पद और अधिकार कांग्रेस को मिलेंगे। विपक्ष की इस मजबूती के चलते संसद सत्र में काफी हलचल होने की संभावना है।