Saudi Arabiaमें खुलेगी शराब की पहली दुकान! जानें कौन खरीद सकता है?

Mona Jha
By Mona Jha

Saudi Arabia News : इस्लाम के दो सबसे ज्यादा पवित्र स्थानों की मेजबानी करने के कारण सऊदी अरब में शराब प्रतिबंधित है। देश में शराब का बिकना तो दूर आम लोग इसका सेवन भी नहीं कर सकते हैं। लेकिन वहीं अब सऊदी अरब में शराब की पहली दुकान खुलने जा रही है। ये रियाद में अपना पहला अल्कोहल स्टोर खोलने की तैयारी कर रहा है। यह स्टोर विशेष रूप से गैर-मुस्लिम राजनयिकों को सर्विस देगा इसके अलावा यहां सिर्फ उन्हें ही शराब मिलेगी, जिन्हें सऊदी विदेश मंत्रालय की अनुमति प्राप्त होगी। योजना से परिचित एक सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Read more : Ayodhya में राजा भैया ने छुए CM योगी के पैर,प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समापन के बाद हुई दोनों की मुलाकात..

शराब की दुकान क्यों खोल रहा सऊदी..

जानकारी के मुताबिक एक दस्तावेज में बताया गया है कि – इस अल्कोहल स्टोर से खरीदारी करने से पहले ग्राहकों को एक मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। इसके अलावा उन्हें सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय से क्लीयरेंस कोड भी प्राप्त करना होगा। राजनयिकों को भी शराब की खरीदारी के लिए महीने का एक कोटा निर्धारित होगा। उससे ज्यादा की खरीदारी नहीं की जा सकेगी।

Read more : प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर Pakistan को लगी मिर्ची मथुरा,ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर दी प्रतिक्रिया…

पर्यटन और व्यवसाय बढ़ाने के लिए उठाया ये कदम..

बताया जा रहा है कि यह कदम सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में राज्य के प्रयासों में एक मील का पत्थर साबित होगा है। क्योंकि इस्लाम में शराब पीना मना है और यह कदम अति-रूढ़िवादी मुस्लिम देश में पर्यटन और व्यवसाय बढ़ाने के लिए उठाया गया है। सऊदी प्रिंस का यह कदम ‘विजन 2030’ योजनाओं का भी हिस्सा है। नया स्टोर रियाद के डिप्लोमैटिक क्वार्टर में स्थित होगा। यहां बड़ी संख्या में राजनयिक रहते हैं और गैर-मुसलमानों के लिए कड़े नियम भी होंगे।

Read more : आज का राशिफल: 24-january-2024 , aaj-ka-rashifal- 24-01-2024

शराब पीने पर सख्त सजा..

आपके जानकारी के लिए बता दें कि सऊदी अरब में शराब पीने वाले के खिलाफ बहुत सख्त कानून है, अगर आप शराब पिकर पकड़े जाते है तो सैकड़ों कोड़े, निर्वासन, जुर्माना या कारावास की सजा मिल सकती है। इसके साथ ही प्रवासियों को भी निर्वासन का सामना करना पड़ता है। हालांकि कोड़े मारने की सजा को बड़े पैमाने पर जेल की सजा से बदल दिया गया है।

Share This Article
Exit mobile version