दर्शकों के लिए मोहताज फिल्म ‘तेजस’, सिनेमाघरों से हटाने की तैयारी शुरू

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Tejas: कंगना रनौत की इस समय काफी मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाल ही में रिलीज हुई कंगना की फिल्म तेजस के अब ये दिन आ गए हैं कि सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए एक एक दर्शकों की कमी खल रही हैं। सिर्फ पांच से छह लोग ही सिनेमाघर में नजर आ रहे हैं। फिल्म अब एकदम दम तोड़ती हुई नजर आ रही हैं।

read more: कांग्रेस नेता का पत्नी से तलाक, चुनावी एफिडेविट में बड़ा खुलासा…

सिनेमाघरों से हटाने की तैयारी शुरू

फिल्म तेजस इतनी बुरी तरह से फ्लाप हुई हैं कि अब सिनेमाघरों से हटाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। लेकिन अगर यही हाल रहा था तो ‘तेजस’ अपना दूसरा वीकेंड सिनेमाघरों में न देख पाएगी। वहीं इसी के साथ 27 नवंबर को रिलीज हुई विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ अपना दम दिखा रही है। हालांकि, फिल्म का कलेक्शन इस वक्त उतना नहीं है जितनी होनी चाहिए लेकिन ‘तेजस’ से जरूर बेहतर कमा रही है ये फिल्म।

तेजस को सर्वेश मेवाड़ा ने निर्देशित किया

कंगना की फिल्म तेजस को सर्वेश मेवाड़ा ने निर्देशित किया हैं। जिसमें कंगना लीड रोल की भूमिका निभा रही हैं। कंगना के अलावा इस फिल्म में अंशुल चौहान, आशीष विद्यार्थी, वरुण मित्रा, विषक नायर भी हैं। देशभक्त और भारतीय वायुसेना की बहादुर लड़ाकू विमान महिला पायलट तेजस गिल की कहानी न तो क्रिटिक्स को पसंद आई और न ही सिनेमाघरों में लोगों को पसंद आ रही है।

आसपास फटकने की भी हिम्मत नहीं

एकमात्र यही वजह है कि लोग इस फिल्म के आसपास फटकने की भी हिम्मत नहीं कर रहे। इस फिल्म में आतंकवादियों का राम मंदिर पर बम धमाका, हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच दंगा, तेजस का एक दर्दनाक अतीत, 26/11 का आंतकी हमला और पाकिस्तान से भारत का बदला जैसी सारी चीजें हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा।

केवल 40 लाख रुपये की कमाई की

मिली कुछ जानकारी के मुताबिक, तेजस ने जहां पहले सोमवार को केवल 40 लाख रुपये की कमाई की थी, वहीं पांचवें दिन फिल्म ने महज 35 लाख रुपये की ही कमाई की। वहीं अगर कुल मिलाकर 5 दिनों में 40 करोड़ से अधिक बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने अब तक 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 5 दिनों में 6 करोड़ से थोड़ी कम कमाई की है।

Share This Article
Exit mobile version