लोगों को सता रहा कोरोना के JN.1 Variant का डर! 24 घंटे में 5 लोगों की मौत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

JN.1 Variant: देश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट ने बहुत तेजी से अपने पैर पसारने शुरु कर दिए है। केंद्र और राज्य सरकार भी इसे लेकर अब अलर्ट हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक प‍िछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 602 नए मामले सामने आए हैं और 5 मरीजों की मौत भी हो गई है।

read more: Manipur में नहीं थम रहा हिंसा और हमले का तांडव, उग्रवादियों के हमले में 4 पुलिस कमांडों की मौत

सभी के बीच कोरोना का डर बना हुआ

लगातार बढ़ते मामलों को देख कर सभी की बीच डर बना हुआ है। अभी तक जे एन वेरिएंट के 511 मामले सामने आ चुके है, जो कि चिंताजनक है। न्यूज ऐजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीजों के नए वेरिएंट के सबसे ज्‍यादा मामले कर्नाटक में 199 दर्ज क‍िए हैं। इसके बाद केरल से 148, गोवा से 47, गुजरात से 36, महाराष्ट्र से 32, तमिलनाडु से 26, दिल्ली से 15, राजस्थान से 4, तेलंगाना से 2 और ओडिशा व हरियाणा से 1-1 मामला सामने आया है। स्‍वास्थ्‍य मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार (3 जनवरी) को इस बात जानकारी दी है।

केंद्र सरकार अलर्ट मोड में

जब से केंद्र सरकार को कोरोना के नए वेरिएंट के बारें में पता चला है तब से केंद्र सरकार इसको लेकर काफी अलर्ट हो गई है। केंद्र सरकार ने राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों से निरंतर निगरानी बनाए रखने के न‍िर्देश द‍िए हैं। कोरोना के प्रसार के मद्देनजर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से समय-समय पर नई गाइडलाइन भी जारी की जा रही हैं। साथ ही राज्‍यों और यूटी प्रदेशों को इन सभी गाइडलाइन का सख्‍ती के साथ अनुपालन करने के निर्देश भी द‍िए हैं।

24 घंटे के भीतर 5 मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह 8 बजे आंकड़े जारी किए जिसके मुताबिक प‍िछले 24 घंटे के भीतर ज‍िन राज्‍यों में 5 मौतें हुई हैं, उनमें अकेले केरल के दो मरीज शामि‍ल हैं। वहीं, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु में 1-1 मौत की सूचना भी मिली है। नए 602 मामलों के साथ अब संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,440 हो गई है। वहीं आपको बता दे कि केरल में ज‍िन दो लोगों की मौत हुई हैं, उनमें से एक 66 वर्षीय बुजुर्ग हैं जोक‍ि क्रोनिक लीवर रोग, मल्टीपल ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम और सेप्सिस से पीड़ित थे। दूसरी मौत 79 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हुई है जोक‍ि कोरोनरी धमनी और सेप्सिस बीमारी से पीड़ित थी।

read more: Online गेम खेल रही 16 वर्षीय लड़की के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म..

Share This Article
Exit mobile version