माफिया Mukhtar Ansari को डरा रहा मौत का खौफ,कहा- “ऐसा लगा मेरा दम …”

Mona Jha
By Mona Jha

Mukhtar Ansari Case:माफिया डॉन मुख्तार अंसारी इन दिनों खौफ के साए में जीने को मजबूर है. इन दिनों उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को एक बार फिर से अपनी जान का खतरा सता रहा है. मुख्तार ने जेल प्रशासन पर खुद को स्लो प्वाइजन देकर जान से मारने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है. आपको बता दें कि गुरुवार को माफिया मुख्तार को बाराबंकी के MP-MLA कोर्ट में पेश होना था,

लेकिन वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश नहीं हुए. इसके बाद उन्होने अपने वकील के जरिए कोर्ट में एक पत्र दाखिल करवाया है. जिसमें उन्होने कहा है कि उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा है. मुख़्तार अंसारी ने आरोप लगाया कि उसे ज़हर देकर मारने की साजिश रची जा रही है. उसका कहना है कि ज़हर के कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पूरी शरीर के नशो में दर्द हो रहा है. बांदा जेल में जान का खतरा बताते हुए उसने मेडिकल बोर्ड का गठन कर बेहतर इलाज का अनुरोध किया है।

Read more : ISRO को मिली बड़ी सफलता,दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाले लॉन्च व्हीकल ‘पुष्पक’ का हुआ सफल परीक्षण..

मुख्तार के वकील ने दी जानकारी

मुख्तार ने अपने वकील रणधीर सिंह सुमन के माध्यम से दायर आवेदन में कहा कि, “19 मार्च की रात मुझे खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया गया है जिसकी वजह से मेरी तबीयत खराब हो गई. ऐसा लग रहा है कि मेरा दम निकल जाएगा.” प्रार्थना पत्र में उसने कहा है कि खाना खाने के बाद मैं गंभीर रूप से बीमार हो गया. हाथ-पैर के साथ शरीर की सभी नसों में दर्द होने लगा. इसके बाद मुख्तार के अधिवक्ता ने कहा कि इस घटना से पहले अंसारी का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक था और इसलिए उन्होंने अदालत से उनके उचित इलाज के लिए चिकित्सकों की एक टीम बनाने का अनुरोध किया है और जेल में दिया जाने वाले की जांच और सुरक्षा की माँग की है।

Read more : Bundelkhand का एक ऐसा गांव,जहां सदियों से नहीं जलाई जाती होली,जानें क्या है वजह?

एंबुलेंस केस में होनी थी पेशी..

एंबुलेंस केस के बाद बाराबंकी की शहर कोतवाली में मुख्तार अंसारी सहित 12 पर दर्ज गैंगस्टर के मामले की सुनवाई चल रही है. इसके लिए गुरुवार को एमपी एमएलए कोर्ट में जज कमलकांत श्रीवास्तव के सामने मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था. इस दौरान कोर्ट में मुख्तार अंसारी के वकील ने उसका प्रार्थना पत्र सौंपा।

Share This Article
Exit mobile version