अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव  को सता रहा मौत का खौफ..

Mona Jha
By Mona Jha

Don Bablu Srivastava : उत्तर प्रदेश के सरकार में माफिया राज का धिरे- धिरे अंत हो रहा है। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी की जहां माफिया से सब डरते थे। वहीं अब माफिया को अपनी जान का खतरा और बुलडोजर का डर सता रहा है, इसी बिच उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के बहुचर्चित सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा के अपहरणकांड के आरोपी माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव को इन दिनों अपनी जान का खतरा सता रहा है। बता दें कि बबलू श्रीवास्तव किडनैपिंग किंग के नाम से भी जाना जाता है, उसका असली नाम ओम प्रकाश श्रीवास्तव है। फिलहाल बबलू श्रीवास्तव एक अधिकारी की हत्या में उम्रकैद की सजा काट रहा है, इसी बिच बबलू डॉन श्रीवास्तव को मौत का डर सता रहा है।

Read more : भारत-पाकिस्तान का बंटवारा जिन्ना की वजह से नहीं बल्कि हिन्दू महासभा के कारण हुआ -Swami Prasad Maurya

Read more : Aligarh: राम बारात के मार्ग को लेकर दो समुदाय में हुआ विवाद..

बबलू डॉन को सता रहा मौत का डर..

अंडर वर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव ने कोर्ट से ये अपील की थी कि उसकी जान को खतरा है इसलिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उसकी पेशी करवा ली जाए, लेकिन कोर्ट ने उसकी अर्जी खारिज कर दी, जिसके बाद आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बबलू श्रीवास्तव को प्रयागराज ले जाया गया। इस दौरान उसने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है।

Read more : AUS vs SL World Cup 2023: आस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका का मुकाबला आज, खाता खोलने के उम्मीद से उतरेगी दोनो टीमें

प्रयागराज में बबलू श्रीवास्तव को होना है पेश..

प्रयागराज में पंकज अपहरण और रंगदारी मामले में बबलू श्रीवास्तव को लेकर बरेली केंद्रीय कारागार से पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है। 3 बजे प्रयागराज को लेकर चार गाड़ियां, एक सीओ, दो दरोगाओं सहित 50 पुलिस के जवान भारी सुरक्षा के बीच में प्रयागराज के लिए निकले हैं। करीब 8 से 10 घंटे बाद बबलू श्रीवास्तव प्रयागराज पहुंच जाएगा। बता दें कि पंकज के अपहरण में 10 करोड़ फिरौती मांगने के आरोप में बबलू श्रीवास्तव का नाम सामने आया था।

जिसके चलते जिला जज इलाहाबाद कोर्ट ने बबलू श्रीवास्तव की उस मांग को ठुकरा दिया था जिसमें उसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करने की मांग की थी। अब कल 16 अक्टूबर को प्रयागराज में बबलू श्रीवास्तव को पेश होना है। बाकी अन्य गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं, बबलू श्रीवास्तव का बयान दर्ज नहीं हो पाया था।

Read more : Uttarakhand के पिथौरागढ़ में महसूस हुआ भूकंप के झटके..

जानें कौन है बबलू श्रीवास्तव..

आपको बता दें कि बबलू श्रीवास्तव की जिसने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। बबलू श्रीवास्तव किडनैपिंग किंग के नाम से भी जाना जाता है। उसका असली नाम ओम प्रकाश श्रीवास्तव है। मूल रूप से यूपी के गाजीपुर जिले का रहने वाले बबलू के पिता विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव एक कॉलेज प्रिंसिपल थे। बड़े भाई सेना में अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। फिलहाल बबलू श्रीवास्तव एक अधिकारी की हत्या में उम्रकैद की सजा काट रहा है। वह जून 1999 से ही सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है। जुर्म की दुनिया में उसने कॉलेज लाइफ से ही एंट्री मारी थी।

Share This Article
Exit mobile version