Rupee Decline: अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपये के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है भारतीय रुपया अपने अब तक के इतिहास में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।सोमवार की सुबह रुपया पहली बार 86 डॉलर से ज्यादा कमजोर स्तर तक पहुंचा इससे पहले शुक्रवार को रुपया 12 पैसे कमजोर होकर 85.97 पर बंद हुआ था इसके बाद सोमवार को रुपया 86.20 प्रति डॉलर पर खुला है।इसके बाद भी रुपये में कमजोरी थमी नहीं, ये इंट्राडे में 86.28 डॉलर तक टूट गया जो अब तक का सबसे न्यूनतम स्तर है।
डॉलर के मुकाबले निचले स्तर पर पहुंचा रुपया

अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपये में पिछले 10 महीने से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है आखिरकार रुपये में यह गिरावट लगातार क्यों जारी है इसके कई कारण हैं जिन कारणों को आर्थिक दृष्टि से समझना बहुत महत्वपूर्ण है।अमेरिकी डॉलर में मजबूती ने रुपये के ऊपर भारी दबाव बनाया है डॉलर इंडेक्स इस समय 109 के ऊपर अपने दो साल की ऊंचाई पर ट्रेड कर रहा है।
शुक्रवार को 18 पैसे टूटकर 86.04 पर बंद हुआ
डॉलर इंडेक्स जो कि,दुनिया की 6 बड़ी करेंसीज के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापता है शुक्रवार को यह बढ़कर 109.97 तक पहुंच गया जो 10 नवंबर 2022 के बाद अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है दूसरी तरफ अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 4.76 प्रतिशत पर बना हुआ है।

शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 86.04 पर बंद हुआ था,6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 109.72 पर रहा।10 साल के अमेरिकी बॉण्ड का रिटर्न भी बढ़कर अक्टूबर 2023 के स्तर 4.76 प्रतिशत पर पहुंचा है।
भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा असर
आपको बता दें कि,डॉलर की मांग बढ़ने से अमेरिकी मुद्र लगातार मजबूत होती जा रही है इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण अमेरिकी सरकार द्वारा संभावित व्यापार प्रतिबंधों की घोषणा की अटकलें हैं जो 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद लागू हो सकती हैं।रु

पये की कीमत में लगातार गिरावट होने से भारत की अर्थव्यवस्था पर अतिरिक्त दबाव बढ़ सकता हैं लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक रुपये की स्थिति को स्थिर रखने के लिए लगातार बेहतर कदम उठाने की कोशिश में लगा है।बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 843.67 अंक की गिरावट के साथ 76,535.24 अंक पर पहुंचा जबकि एनएसई निफ्टी 258.8 अंक फिसलकर 23,172.70 अंक पर रहा।
Raed more :Stock Market Crash: सेंसेक्स 800 अंक टूटकर हुआ गिरावट का शिकार! जानें क्या है वजह
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कई कंपनियों के शेयर में नुकसान

डॉलर की कीमत में बढ़त से सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाटा स्टील,एचडीएफसी बैंक,बजाज फाइनेंस,कोटक महिंद्रा बैंक,जोमैटो,महिंद्र एंड महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे।जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर,एक्सिस बैंक,टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज,इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर लाभ में रहे।