लखनऊ संवाददाता- Mohd Kaleem
लखनऊ: मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा गांव में कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर कलेश्वरी देवी मंदिर में विशाल मेला लगता है। जिसमें काफी संख्या में बाहर से दुकानदार आते हैं। बीते रविवार को मेले में दुकान लगाने आये युवक की कहासुनी के बाद संचालक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर लाठी-डंडो से पिटाई कर घायल दिया। पीडि़त दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने मेला संचालक समेत छह आरोपियों के विरूद्व बलवा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।
दुकान लगाने के लिये तय जगह पर साफ-सफाई करने गया था…
मोहनलालगंज के अतरौली गांव निवासी दिलीप कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया कि रविवार की सुबह वह हुलासखेड़ा के कलेश्वरी देवी मंदिर में लगने वाले मेले में दुकान लगाने के लिये तय जगह पर साफ-सफाई करने गया था। जहां मेला संचालक कुलदीप सिंह उर्फ राणा से कहासुनी हो गयी। जिसके बाद संचालक ने अपने बेटों शिवम, शुभम, अमर समेत रिश्तेदार अजय सिंह निवासी डाढा सिकन्दरपुर के साथ मिलकर लाठी डंडों से बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि पीडि़त दुकानदार की तहरीर पर मेला संचालक समेत छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।
2- रंजिश में दबंगों ने युवक को पीटा…
लखनऊ: मोहनलालगंज के कल्ली-पूरब मजरा घाघे गांव निवासी सानू ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया कि बीते शुकवार की देर रात पुरानी रंजिश को लेकर राजू, बऊने, नंदी ने लाठी डंडो से उस पर हमला कर बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें। पीडि़त ने बताया आरोपी कि शेरेपुस्त व बदमाश किस्म के हैं, जिसके चलते पुरा परिवार बुरी तरह सहमा व डरा हुआ हैं।
इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि पीडि़त की तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों पर मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।