“Border 2” का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, लेकिन फिल्म आने से पहले विवादों में घिरे निर्माता जेपी दत्ता

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Border 2

Border 2 Movie: हाल ही में, निर्देशक जेपी दत्ता, टी-सीरीज और अभिनेता सनी देओल ने बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की घोषणा की है। फिल्म का ट्रेलर सनी देओल की आवाज में जारी किया गया, जिससे दर्शकों के बीच उत्सुकता और भी बढ़ गई है। ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ होने वाली है और इसमें सनी देओल के अलावा दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन भी नजर आएंगे। यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है।

Read more: Mhow सामूहिक दुष्कर्म मामले में राहुल-प्रियंका का फूटा गुस्सा, कहा-“यह कृत्य समाज को शर्मसार करने के लिए काफी है”

पब्लिक नोटिस जारी किया

हालांकि, ‘बॉर्डर 2’ की घोषणा के साथ ही एक विवाद भी सामने आया है। प्रोड्यूसर भरत शाह ने एक पब्लिक नोटिस जारी किया है जिसमें उन्होंने फिल्म के निर्देशक और निर्माता जेपी दत्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शाह का दावा है कि उन्होंने और दत्ता ने 1997 की ‘बॉर्डर’ से हुए प्रॉफिट को आधा-आधा बांटने का समझौता किया था। लेकिन, दोनों पक्षों के बीच मतभेदों के कारण भरत शाह को फिल्म की फाइनेंशियल स्थिति और प्रॉफिट्स की जानकारी नहीं दी गई।

Read more: UP: औरैया SP चारू निगम का हुआ ट्रांसफर, वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ आंसू भरी विदाई की तस्वीरें हुई वायरल

भरत शाह ने की शिकायत

भरत शाह ने 2021 में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा था कि उन्हें ‘बॉर्डर 2’ के संबंध में कोई भी अपडेट नहीं दिया गया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जब फिल्म के राइट्स सोनी को बेचे गए, तब उन्हें उनका हिस्सा मिला, लेकिन इसके बाद से उन्हें कोई जानकारी या शेयर नहीं मिला। शाह ने 2012 में दायर की गई अपनी शिकायत के बारे में भी बताया कि केविड की वजह से केस में देरी हो रही है और तारीखें मिल रही हैं।

Read more: अखिलेश यादव का BJP पर जोरदार हमला, कहा-“उत्तर प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया”

ये है फिल्म के निर्देशक

खबरों के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और जेपी दत्ता इसके को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म की कहानी उसी युद्ध पर आधारित होगी जिसमें ‘बॉर्डर’ की कहानी ने शुरुआत की थी, लेकिन इस बार दूसरे लड़ाइयों के बारे में दर्शकों को दिखाया जाएगा। जेपी दत्ता ने बताया कि फिल्म में हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी और वीरता की कहानियों को दर्शाया जाएगा और उन सैनिकों का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी।

Read more: UP Conversion Case: श्याम से सीधे बना मौलाना उमर…NIA की विशेष अदालत ने लिया बड़ा फैसला, 16 आरोपियों को सजा, 12 को उम्रकैद

फिल्म की रिलीज की तैयारी जोरों पर

‘बॉर्डर’ ने 1997 में बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपए कमाए थे और यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। ‘बॉर्डर 2’ के निर्माता गुलशन कुमार, टी-सीरीज और जेपी दत्ता मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और शूटिंग की तैयारियाँ जल्द ही शुरू होने वाली हैं। ‘बॉर्डर 2’ की घोषणा और इसके साथ जुड़े विवाद दर्शाते हैं कि बॉलीवुड की दुनिया में चमक-धमक के साथ-साथ जटिलताएँ भी होती हैं। जहां एक ओर इस फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट ने दर्शकों में उत्सुकता पैदा की है, वहीं दूसरी ओर प्रोडक्शन के विवाद फिल्म की छवि को प्रभावित कर सकते हैं। उम्मीद है कि निर्माता इस विवाद को सुलझाकर दर्शकों के लिए एक बेहतरीन फिल्म पेश करेंगे।

Read more; माफिया Mukhtar Ansari की 12 करोड़ की संपत्तियां सरकारी कब्जे में, अब्बास और उमर की याचिका हुई खारिज

Share This Article
Exit mobile version