Amin Sayani Died: रेडियो के जाने माने अनाउंसर अमीन सयानी का निधन हो गया है. अमीन सयानी ने 091 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है. उनके निधन की खबर से मनोरंजन जगत में सन्नाटा थाया हुआ है. जो भी लोग दुनिया की रेडियो दुनिया को जानते थे, उन्हें अच्छी तरह से पता है कि अमीन सयानी कौन थे. अमीन सयानी के निधन की खबर से फैंस में शोक की लहर दौड़ रही है.
Read more: Rahul Gandhi ने ऐसा कहा दिया? जिस पर भड़के यूपी के मंत्री,जमकर निकाली भड़ास
मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली
बताते चले कि अमीन सयानी काफी लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे. बीती रात उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके बेटे राजिल सयानी ने उनके निधन की पुष्टी की है. उन्होंने बताया की अमीन सयानी को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. अंतिम संस्कार को लेकर उनके बेटे ने कहा कि वो इस पर जल्द अपडेट देंगे. इस दुख की घड़ी में अमीन सयानी के परिवार के साथ- साथ उनके फैंस भी काफी सदमे में हैं.
रेडिया करियर में 50 हजार से भी ज्यादा शोज किए
बता दे कि साल 1932 में जन्मे अमीन सयानी रेडियो की दुनिया की उस लिस्ट में शुमार थे, जिसकी आवाज के फैंस दीवाने थे. अमीन सयानी का रेडियो में पहचान दिलाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है.‘गीत माला’ उनके लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक है. इस एक शो ने उनको खूब पॉपुलैरिटी दिलाई. खूबसूरत आवाज और आकर्षक अंदाज के लिए वो अपने फैंस के बीच सुपरस्टार थे. अमीन सयानी ने अपने रेडिया करियर में 50 हजार से भी ज्यादा शोज किए.
Read More: Farmers Protest: किसानों की फुल तैयारी,सरकार की बढ़ी परेशानी,थोड़ी देर में शुरु करेंगे मार्च