घर के बुजुर्ग होते है बहुत खास

Mona Jha
By Mona Jha

world senior citizens day : आज के दिन यानी 21 अगस्त को हम हर साल विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाते है।बते दे कि उस दिन को हम अपने वरिष्ठ लोगों के लिए मनाते है , साथ ही सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए भी कई योजनाएं चलाती है। वहीं विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के दिन हमें बड़े बुजुर्गों के सम्मान, अधिकार और उनके दिखाए हुए मार्गदर्शन पर चलने की प्रेरणा देता है,साथ ही अगर आपको इस दिन को खूबसूरत बनाना है तो उसके लिए आप अपने घर में रहने वाले अपने माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी और दूसरे आस पास रहने वाले सीनियर के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं और उनके साथ कही अच्छे जगह पर भी घूमने भी जाए।

कब से शुरु है वरिष्ठ नागरिक दिवस

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस कि को मनाने की शुरुआत पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने साल 1988 में की थी। बता दे कि राष्ट्रपति रोनाल्ड ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने की पहल की, तब से उस दिन से हर साल 21 अगस्त को वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में दुनियाभर में जश्न मनाया जाता है, साथ ही इनको सम्मानित भी किया जाता है।

सहारा बने और उनका सम्मान करें

अमेरिकी राष्ट्रपति रीगन सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति में से एक थे जिन्होंने 20 जनवरी 1981 को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद की थपथ ली थी। वहीं उस वक्त उनकी उम्र 69 साल थी, राष्ट्रपति रीगन 93 साल तक जीवित रहे और अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बने रहे थे ।बता दे कि रीगन ने युवाओं को यह महसूस कराने के लिए विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस की शुरुआत की थी कि बुढ़ापा कितना अकेला और कमजोर हो सकता है, इसलिए आप अपने बुजुर्गों का सपोर्ट सिस्टम बनें और उनका ख्याल रखें, साथ ही आप अपने घर के साथ- साथ आस पास के बड़े बुजुर्गों का सहारा बने और उनका सम्मान करें।

Read more : आज का राशिफल: 21-august-2023 , aaj-ka-rashifal- 21-08-2023

बधाई और शुभकामनाएं


1- जहां बुजुर्गों का सम्मान नहीं,
वहां भगवान का मान नहीं.
हैप्पी सीनियर सिटीजन डे!

2- ज्ञान प्राप्त करने के लिए कुछ समय बड़ों के साथ बैठें.
क्योंकि अनुभव गूगल पर नहीं मिलता.
हैप्पी सीनियर सिटीजन डे 2023 !

3- ढूंढूंगा तो कोई मिल ही जाएगा
लेकिन हमें बुजुर्गों की तरह कौन चाहेगा?
हैप्पी सीनियर सिटीजन डे!

4- “बुढ़ापा ‘खोया हुआ यौवन’ नहीं है बल्कि एक नया चरण, एक अवसर और ताकत है।”

Share This Article
Exit mobile version