Board परीक्षा में सख्ती का दिखा असर,3 लाख स्टूडेंट्स ने पहले ही दिन छोड़ी परीक्षा….

Mona Jha
By Mona Jha

UP Board Exam:उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गई हैं जहां परीक्षा के लिए बनाए गए अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षा के पहले ही दिन नकल पर सख्ती का असर देखने को मिला है दिसके कारण 3 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है.परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन की ओर से कई स्तरों पर मॉनिटरिंग की जा रही है तो वहीं फर्जी कक्ष निरीक्षकों पर भी रोक लगाने के लिए शिक्षकों का बार कोड युक्त आई कार्ड बनाया गया है.प्रशासन का कहना है कि,नकल कराने और पेपर लीक के केस में आरोपी को सीधे जेल जाना होगा।

Read More:Board Exam में छात्राओं का हिजाब उतारने के विरोध में मुस्लिम संगठन

नकल करते पकड़े गए 5 अभ्यर्थी

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरु हो गई हैं.पहली पाली में कुल पंजीकृत रहे 29 लाख 43 हजार 786 परीक्षार्थियों में से 2 लाख 3 हजार 299 परीक्षार्थी और दूसरी पाली की परीक्षा में कुल पंजीकृत रहे 24 लाख 67 हजार 715 परीक्षार्थियों में से 1 लाख 30 हजार 242 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे परीक्षा के पहले दिन 3 लाख 33 हजार 541 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

Read More:पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के आगे झुकी सरकार!कब होगा अब एक्जाम जानें पूरी खबर…

पहले दिन परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए 5 परीक्षार्थी पकड़े गये जिनमें 4 छात्र और 1 छात्रा पकड़ी गई है.पहली पाली की परीक्षा में पकड़े गए कुल 7 परीक्षार्थियों के खिलाफ एवं 1 केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.इसके अलावा पूरे प्रदेश में सुचारु रूप से नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने की सूचना मुख्यालय की ओर से दी गई है।

कक्ष निरीक्षकों पर भी पहली बार दिखी सख्ती

यूपी बोर्ड ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं.पहली बार फर्जी कक्ष निरीक्षकों को रोकने के लिए शिक्षकों का बार कोड युक्त आई कार्ड बनाया गया है.पहले दिन इस आई कार्ड को लेकर सख्ती दिखी.संवेदनशील केंद्रों में एसटीएफ और एलआईयू  की निगरानी में परीक्षा हो रही है.यूपी में इस बार कक्ष निरीक्षकों की संख्या 2 लाख 99 हज़ार से ज़्यादा है.इसके अलावा प्रदेश में 8 हजार 265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.जहां वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरें लगाए गए हैं.इसके अलावा संवेदनशील और अति संवेदशील परीक्षा केंद्रों में परीक्षा पर यूपी पुलिस खास नज़र रख रही है.इस बार संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की संख्या 776 है जबकि अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों  की संख्या 275 है।

Read More:UCC की दिशा में Assam का पहला कदम,मुस्लिम विवाह और तलाक कानून किया निरस्त

कई स्तरों पर हो रही ऑनलाइन सघन मॉनिटरिंग

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि,प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए स्ट्रॉग रूम एवं परीक्षा केंद्रो की ऑनलाइन सघन मॉनिटरिंग  इस साल पहली बार कई स्तरों पर हो रही है.शिक्षा निदेशालय लखनऊ,माध्यमिक शिक्षा परिषद  मुख्यालय प्रयागराज और परिषद के सभी 5 क्षेत्रीय कार्यालय में कंमाड एंड कंट्रोल रूम स्थापित करके कराई गई.इस साल प्रथम बार लखनऊ में समीक्षा केंद्र भवन में भी कंमाड एंड कंट्रोल रूम स्थापित कर परीक्षा केंद्रो की ऑनलाइन मॉनीटरिंग कराई गई.इसके अलावा हर जिले में कंट्रोल रूम बनाकर मॉनिटरिंग की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version