संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

Shobhna Rastogi
By Shobhna Rastogi

हमीरपुर संवाददाता – ब्रजेश ओझा

हमीरपुर : जनपद सहित सम्पूर्ण प्रदेश में चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत आज संचारी रोग नियंत्रण अभियान संबंधी रैली को जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी ने अम्बेडकर पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जागरूकता रैली किंग रोड होते हुए सीएमओ कार्यालय में सम्पन्न हुई।

READ MORE : कौशल विकास मंत्री ने की 150 आईटीआई के उन्नयन कार्यों की समीक्षा

सीएमओ ने संचारी रोग नियंत्रण में योगदान की दिलाई शपथ

सीएमओ कार्यालय में सीएमओ डॉ राम अवतार ने संचारी रोग नियंत्रण में योगदान देने की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने गांव ,ब्लॉक ,जनपद और देश को रोग मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्धता की एवं व्यक्तिगत साफ सफाई का ध्यान रखने ,अपने घर के आस-पास सफाई रखने, अपने गांव और मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखने तथा समुदाय को साफ सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करने, संचारी रोगों से लड़ाई में हर संभव प्रयास कर अपने परिवार और समुदाय को संचारी रोगों से दूर रखने की शपथ दिलाई।

उन्होंने अपने गांव अथवा अपने आसपास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करने की भी शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में इन अधिकारियों ने की शिरकत

ज्ञात हो कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत पूरे माह जुलाई भर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन ,एंटी लारवा छिड़काव, फागिंग का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर सीएमएस जिला पुरुष अस्पताल विनय प्रकाश ,जिला मलेरिया अधिकारी राजेंद्र कुमार यादव, डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश ,विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं , आशा आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version