विधानसभा चुनाव के मतदान और मतगणना के तारीख आई सामने…

Mona Jha
By Mona Jha

विधानसभा चुनाव : अगले महीने यानी नवंबर और दिसंबर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर भारतीय चुनाव आयोग ने अपनी कमर कस ली है। इस साल में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। आपको बता दे कि विधानसभा चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने संभावित प्लान बनाकर तैयार कर लिया है।सभी पार्टियों को चुनाव की तारीखों के ऐलान का इतंजार है। इस बीच चुनाव आयोग ने संभावित प्लान बनाकर तैयार कर लिया है। जिसमें चुनाव होने वाले सभी राज्यों के मतदान और मतगणना को लेकर खाका तैयार किया है।

Read more : आयकर विभाग की कई राज्यों में छापेमारी, कैश और सोने के सिक्के किए बरामद..

आज यानी 6 अक्टूबर को चुनाव आयोग..

आपके जानकारी के लिए बता दे कि चुनावी राज्यों में इलेक्शन कराने के लिए आज यानी 6 अक्टूबर को चुनाव आयोग (ईसी) दिल्ली में अहम बैठक कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, पांच राज्यों के चुनाव नवंबर महीने के दूसरे हफ्ते से दिसंबर के पहले हफ्ते में अलग-अलग तारीखों और चरणों में मतदान कराए जा सकते हैं।

Read more : फर्जी तरीके से नाथू बाबा मंदिर की कीमती जमीन को किराएदारो द्वारा हड़पने का प्रयास

चुनाव आयुक्त की मुहर का इतंजार..

विधान सभा इस साल के अंतिम माह में होने को है , वहीं चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर एक प्लान तैयार किया है। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 2 और राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक-एक चरण में मतदान हो सकता है। वहीं नवंबर में दिवाली के बाद से दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक पांचों राज्यों में मतदान सम्पन्न कराने की योजना बनाई है। वहीं अब मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की मुहर का इतंजार है फिर इसके बाद घोषणा की जाएगी।

Read more : देवरिया कांड को लेकर रिटायर अधिकारियों पर भी कार्रवाई, CM योगी का एक्शन

चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा..

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा से पहले, चुनाव आयोग ने राजस्थान, मिजोरम, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में चुनाव तैयारियों का जायजा लिया है। चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को अपने पर्यवेक्षकों की एक बैठक बुलाई है।

Share This Article
Exit mobile version