Delhi New CM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय अमेरिकी दौरे से भारत लौट चुके हैं इसके साथ ही दिल्ली में नई सरकार के गठन का काउंटडाउन शुरु हो गया है।दिल्ली में आए चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी ने अबतक सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि,दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 फरवरी को हो सकता है।दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त देकर 48 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है जिसके दम पर बीजेपी ने देश की राजधानी में 27 सालों के बाद सत्ता में वापसी की है।
दिल्ली में CM फेस को लेकर BJP की अहम बैठक

दिल्ली में मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम शामिल हैं जिसको लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं की ओर से बैठक का दौर चल रहा है।शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई एक मीटिंग में संगठन मंत्री बीएल संतोष,दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा,बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा,गाजियाबाद से सांसद अतुल गर्ग सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए।इसके बाद शनिवार शाम को बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री की एक बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली है।
19 या 20 फरवरी को हो सकता है नई सरकार का शपथ ग्रहण

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद महामंत्री की यह पहली बैठक है शाम को होने वाली इस बैठक में पार्टी दिल्ली सरकार के गठन के साथ ही संगठन के चुनाव को लेकर भी चर्चा की जा सकती है।इन सबके बीच सभी के मन में सवाल है आखिर दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा ऐसे कौन-कौन से दिग्गज नेता हैं जिनको बीजेपी मुख्यमंत्री बना सकती है।नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को हो सकता है उससे पहले संभावना जताई जा रही है कि,17 या 18 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है।
प्रवेश वर्मा का नाम CM पद की रेस से बाहर-सूत्र

नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को हराकर प्रवेश वर्मा ने जीत दर्ज की है जिनको लेकर अब तक सीएम फेस की रेस में सबसे आगे माना जा रहा था लेकिन इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवेश वर्मा का नाम मुख्यमंत्री पद से बाहर हो सकता है।सूत्रो की मानें तो मुख्यमंत्री पद की रेस में तीन नाम शामिल हैं जिसमें प्रवेश वर्मा का नाम नहीं है इसके अलावा मनजिंदर सिंह सिरसा,जितेंद्र महाजन और रेखा गुप्ता के नाम पर पार्टी विचार कर रही है इन तीनों में से किसी एक को बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बना सकती है।
Read More: Delhi Sikh Riots: 1984 सिख दंगे केस में सज्जन कुमार दोषी करार, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला