नहीं बख्शे जाएंगे J&K आतंकी हमले के दोषी, Amit Shah ने LG मनोज सिन्हा से की फोन पर बात

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बीते दिन आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने शिव खोड़ी से लौट रही बस को अपना निशाना बनाया और 40 से 50 राउंड फायरिंगं की,जिसमें से एक गोली बस ड्राइवर को भी लगी. बस ड्राइवर को गोली लगने की वजह से बस गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में अभी तक 10 लोगों की मौत हो गई और लगभग 33 लोग घायल है. बीते दिन शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट मंत्री अमित शाह ने सबसे पहला फोन जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल और डीजीपी को फोन कर शिवखोड़ी मंदिर के पास श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले की जानकारी ली.

Read More: Cabinet Meeting से पहले CM योगी ने अमित शाह से की मुलाकात,यूपी में आगे की रणनीति पर की चर्चा

पीएम मोदी ने उपराज्यपाल से ली हमले की जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने भी उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से आतंकी हमले की पूर्ण रुप से जानकारी ली और हादसे में हताहतों को बेहतर से बेहतर स्वास्थय सेवा और सहायता देने के निर्देष दिए. वहीं इसके अलावा उन्होनें कुछ और भी सख्त निर्देश दिए,जिसका असर बहुत ही जल्द घाटी में दिखना शुरु हो जाएगा.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने क्या कहा ?

जम्मू् और कश्मी र के उपराज्यलपाल मनोज सिन्हा ने बताया है कि शिवखोड़ी मंदिर से वैष्णोा देवी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे स्थिति का जायजा लिया है. साथ ही, उन्होंने लगातार स्थिति पर नजर रखने का निर्देश भी दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जघन्य कृत्ये के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हेंा जल्दन से जल्द सजा देने का निर्देश भी दिया है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले में घायल हुए श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर चिकित्सा देखभाल और सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं.

Read More: लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी बने प्रधानमंत्री,बिजनेसमैन और कारोबारी संस्थाओं से आ रही बधाइयां

अमित शाह ने आतंकी हमले पर दुख जताया

वहीं इस आतंकी हमले पर दुख जताते हुए कैबिनेट मंत्री अमित शाह ने कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की घटना से बहुत दुःखी है. उन्होंदने इस आतंकी हमले पर जम्मूृ और कश्मीर के उपराज्यपाल और डीजीपी से बात कर घटना की जानकारी ली है. उन्होंुने कहा है कि इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्दर से जल्द कानून के शिकंजे में लिया जाएगा. स्थानीय प्रशासन तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है. उन्होंकने ईश्वर से मृतकों के प्रियजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की है.

मनोज सिन्हा ने किया मुआवजे का ऐलान

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले को लेकर एलजी मनोज सिन्हा ने मुआवजे का ऐलान किया है. हमले में शहीद हुए तीर्थयात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि मंजूर की गई है. वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि भी मंजूर की गई है. घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिला प्रशासन ने सभी जरूरी सहायता मुहैया कराने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया है. घटनास्थल पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ का एक संयुक्त सुरक्षा बल अस्थायी मुख्यालय स्थापित किया गया है और रियासी आतंकी हमले के अपराधियों को बेअसर करने के लिए अभियान जारी है.

Read More: Modi Cabinet में नए चेहरों को मिला मौका,इन 7 महिला मंत्रियों को मिली जगह..

Share This Article
Exit mobile version