Kannauj: ‘दो लड़कों की ताकत बढ़ने से अपराधियों की हिम्मत बढ़ी’ BJP ने सपा और कांग्रेस गठबंधन पर साधा निशाना

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
सुधांशु त्रिवेदी

UP Politics News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) में एक समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता नवाब सिंह यादव (Nawab Singh Yadav) पर नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश का आरोप लगा है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सोमवार को कोर्ट ने नवाब सिंह यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस घटना के बाद राजनीतिक गर्मी बढ़ गई है और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस मुद्दे पर सपा और उसके नेताओं पर जमकर हमला बोला है.

Read More: Kolkata Rape Murder Case के विरोध में FORDA ने फिर से हड़ताल करने का किया ऐलान..

बीजेपी प्रवक्ता का सपा पर तीखा हमला

बताते चले कि इस मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अयोध्या और कन्नौज (Kannauj) की घटनाएं दिखाती हैं कि सपा के नेताओं में अपराध के प्रति संवेदनहीनता किस कदर व्याप्त है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “अयोध्या में सपा के नेता मोईद खान पर नाबालिग से बलात्कार का आरोप लगा था, और अब कन्नौज में भी सपा से जुड़े नवाब सिंह यादव पर इसी तरह के गंभीर आरोप हैं. यह न केवल अपराध है, बल्कि अपराध के प्रति संवेदनहीनता और भी गंभीर विषय है.”

सपा नेत्री के बयान पर त्रिवेदी का कड़ा प्रहार

आपको बता दे कि सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने सपा की एक नेत्री के बयान को संवेदनहीन और अशोभनीय बताया, जिसमें उन्होंने कन्नौज (Kannauj) की नाबालिग लड़की पर सवाल उठाया था. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “सपा की नेत्री ने न केवल इस बात को स्वीकार किया कि आरोपी उनकी पार्टी का पूर्व नेता है, बल्कि उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि 15 साल की लड़की रात को किस नौकरी के लिए गई थी. यह सपा की असली फितरत और अपराधियों को कवर फायर देने की हद को दर्शाता है.”

Read More: PM मोदी ने की भारतीय एथलीटों से मुलाकात, Paris Olympics में शानदार प्रदर्शन पर दी बधाई

“दो लड़कों की ताकत बढ़ने से अपराधियों की हिम्मत बढ़ी”

सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने चुनावी संदर्भ में सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “चुनाव के समय जो कहते थे यूपी के दो लड़के… उन दो लड़कों के साथ जो लोग हैं, वे गलती नहीं, अपराध कर रहे हैं. जब से इन दो लड़कों की ताकत बढ़ी है, तब से अपराधियों की हिम्मत और हिमाकत भी बढ़ गई है.”

अदम गोंडवी के शेर से साधा निशाना

सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए शायर अदम गोंडवी के शेर का हवाला दिया. उन्होंने कहा, “काजू भुने प्लेट में, विस्की गिलास में, उतरा है रामराज विधायक निवास में! पक्के समाजवादी हैं, तस्कर हों या डकैत, इतना असर है खादी के उजले लिबास में!”

Read More: Independence Day पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ का संबोधन..’आजादी और संविधान के मूल्यों की रक्षा पर ध्यान दें’

नवाब सिंह यादव पर दर्ज हुए नए मामले

कन्नौज (Kannauj) में किशोरी से छेड़खानी के आरोप में नवाब सिंह यादव की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ और भी मामलों की जांच शुरू हो गई है. सोमवार की देर शाम तक नवाब के खिलाफ दर्ज विभिन्न मुकदमों की सूची जारी की गई, जिसमें बलवा, लूट, मारपीट, और धोखाधड़ी के मामले शामिल हैं. यह मुकदमे सदर और तिर्वा कोतवाली में दर्ज हैं और अब उनकी जांच की जा रही है.

राजनीतिक विवाद और बढ़ता तनाव

इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में तनाव और बढ़ गया है. बीजेपी और सपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. जहां बीजेपी इस मुद्दे को लेकर सपा पर दबाव बना रही है, वहीं सपा भी अपने नेताओं के बचाव में जुटी हुई है. आगामी चुनावों के मद्देनजर यह विवाद और भी गहरा सकता है.

Read More: Independence Day पर सपा का केंद्र सरकार पर तीखा हमला, स्मार्ट सिटी से लेकर रोजगार तक उठाए सवाल

Share This Article
Exit mobile version