गैस कटर से एटीएम काटकर , 17 लाख रुपए लेकर अपराधी फरार..

Mona Jha
By Mona Jha

कैमूर संवाददाता :

कैमूर : खबर कैमूर से है जहां कुदरा थाना क्षेत्र के एनएच – 2 स्थित पुसौली में एसबीआई का एटीएम गैस कटर से काट अज्ञात अपराधियों ने एटीएम में रखे 17 लाख रुपए लेकर फरार हो गए । जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच – 2 पर स्थित पुसौली एसबीआई एटीएम में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात अपराधियों द्वारा एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 17 लाख रूपए लेकर फरार हो गए ।

Read more : पोस्टमार्टम हाउस से महिला के शव की आंखें गायब हुई..

एटीएम से 17 लाख रुपए लेकर अपराधी फरार

पुलिस को आशंका है की पेशेवर गिरोह ने ही इस घटना को अंजाम दिया है, क्योंकि गैस कटर से काटते समय नोट न जले इसलिए पानी भी डालने की बात पुलिस सूत्रों से पता चली है।जीटी रोड के दक्षिणी किनारे पुसौली बाजार के पास ही एटीएम 24 घंटे बिना गार्ड के संचालित रहता था जिसका फायदा चोरों ने बखूबी उठाया और यह सड़क कैमूर जिले को रोहतास ,आरा जिले से होते हुए पटना से जोड़ती है, जिस कारण इस रोड पर आवाजाही गाड़ियों की 24 घंटे रहती है।

4PM: महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द || Cash-फॉर-क्वेरी...क्या है थ्योरी ?

2022 में भी पेशावर चोरों अंजाम दिया था

लेकिन सोचने वाली बात है कि इतने व्यस्त सड़क और बाजार में चोरों ने एटीएम को कैसे निशाना बनाया हालांकि ऐसी घटना 2022 में भी पेशावर चोरों द्वारा रोहतास जिले में अंजाम दिया जा चुका है , वही पूछे जाने पर कैमूर के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है सीसीटीवी फुटेज को भी अच्छी तरीके से खगाल जा रहा है और जल्दी पुलिस इस मामले को सॉल्व कर लेगी।

Share This Article
Exit mobile version