Telangana: देश भर में महिलाओं के साथ हो रहे रेप और हत्या की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई जघन्य वारदात का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ कि तेलंगाना में चलती बस में महिला के साथ रेप की घटना ने फिर पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। साल 2012 में दिल्ली का निर्भया कांड तो आपको याद ही होगा जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। निर्भया कांड में हैवानों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थी जिसमें चलती बस में 23 साल की युवती के साथ बस में हैवानों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था।
इसके बाद भी इस तरह के कई केस देश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आते रहे हैं। हाल ही में उत्तराखंड में भी एक किशोरी के साथ बस में गैंगरेप की वारदात हुई और पिछले महीने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक 50 वर्षीय महिला के साथ बस मे दुष्कर्म की वारदात सामने आई थी।
तेलंगाना में चलती बस में महिला के साथ रेप की वारदात
तेलंगाना में एक निजी बस में कंडक्टर ने जानबूझकर लड़की को पीछे की सीट दी। इसके बाद कंडक्टर ने महिला के साथ चलती बस में रेप की वारदात को अंजाम दिया और इसका किसी से जिक्र करने पर बुरा भुगतान भुगतने की धमकी दी। 18 सितंबर की रात को तेलंगाना के कुकटपल्ली में चलती बस में महिला के साथ कंडक्टर ने रेप की वारदात को अंजाम दिया जब महिला एक निजी बस में सवार होकर तेलंगाना से आंध्र प्रदेश जा रही थी।
बस में पीछे की सीट देकर कंडक्टर ने किया रेप
महिला कुकटपल्ली से बस में सवार हुई थी। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि,बस कंडक्टर ने महिला यात्री को यह कहते हुए बस की पिछली सीट पर भेज दिया कि…उसके द्वारा बुक की गई सीट पर बैठने से उसे परेशानी होगी इस तरह से बस में पीछे की सीट पर बैठाने के बाद कंडक्टर ने महिला का मुंह बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया और आरोपी ने महिला को घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी थी।
महिला की शिकायत पर हुई आरोपी की गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने महिला की शिकायत पर शुरुआत में एक जीरो एफआईआर दर्ज की। जिसका मलतब है कि,अपराध कहीं पर भी घटित हुआ हो उसकी चिंता किए बिना किसी भी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करना। बाद में इस मामले को कुकटपल्ली थाने में स्थानांतरित कर दिया गया जहां एक एफआईआर दर्ज की गई।हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
Read more: Sultanpur Encounter: सुल्तानपुर डकैती कांड का एक और इनामी डकैत मुठभेड़ में ढेर, पुलिस की बड़ी सफलता