“कांग्रेस-आरजेडी और इंडी गठबंधन को देश बार-बार नकार चुका है-काराकाट में बोले PM मोदी

Mona Jha
By Mona Jha

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में पांच चरणों का मतदान पूरा हो गया है। वहीं आज चुनाव अब अपने अंतिन दौरा में चल रहा है। आज छठे चरण के लिए मतदान हो रहा है। अब बस एक चरण के लिए वोटिंग होनी बाकी है। वहीं अंतिम चरण की वोटिंग एक जून को होगा।सियासी दल अंतिम चरण के चुनाव के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस कड़ी में पीएम मोदी आज बिहार के काराकाट पहुंचे। जहां पीएम मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘लोकसभा चुनाव के आज 6 चरण पूरे हो जाएंगे और 4 जून को 400 पार हो जाएगा।

इस चुनाव में मैं भारत के हर कोने में गया हूं, लेकिन बिहार के लोगों में राजनीति का आंकलन करने का सामर्थ्य अद्भुत है। बिहार के लोग इन चीजों में पक्के होते हैं कि वे कभी भी वोट डालने से पहले 50 बार सोचते हैं कि मेरा वोट बेकार तो नहीं जाएगा ना। वो सोचते हैं जिसकी सरकार बनना पक्का है वोट तो उसी को डालूंगा। बिहार निर्णायक होता है और इसलिए मुझे पक्का भरोसा कि बिहार के लोग इस बार वोट डालकरके प्रधानमंत्री भी पक्का कर लेंगे।’

Read more : 58 सीटों पर वोटिंग जारी,जानें सुबह 11 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान?

“आरजेडी वाले कहेंगे कि कांग्रेस ने लुटिया डुबो दी”

पीएम मोदी ने कहा कि ‘चार जून की शाम होते होते बिहार में एक और काम होगा। आरजेडी वाले कहेंगे कि कांग्रेस ने लुटिया डुबो दी। एक-दूसरे के कपड़े फाड़ना शुरू करेंगे। दूसरा ये कि कांग्रेस का शाही परिवार पराजय का ठीकरा खरगे जी के सिर पर फोड़ करके विदेश में छुट्टियां मनाने चला जाएगा और खरगे जी कार्यकर्ताओं का गुस्सा सहते सहते थक जाएंगे। कांग्रेस-आरजेडी और इंडी गठबंधन को देश बार-बार नकार चुका है।

इनके पास विजन नहीं है, इनके पास सिर्फ कन्फ्यूजन है। इनके पास हैसला नहीं है, सिर्फ हताशा भरी पड़ी है। इनके पास नीति नहीं है, निर्णय लेने की छमता नहीं है। ये सिर्फ नाकारापन लेकर जी रहे हैं। दशकों तक इनकी पूरी राजनीति डरो और डराओ के मंत्र पर चली है। लेकिन मोदी ने इनके डर के गुब्बारे को फोड़ दिया है। हालत तो ये है कि मोदी उनके डर को भी डराता है।’

Read more : Lucknow में बदमाशों की पुलिस को चुनौती,पूर्व IAS के घर पर लूट के बाद की पत्नी की हत्या

“मोदी ने सेना को कहा- जाओ घर में घुस करके मारो”

पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘ये इंडी गठबंधन वाले देश को 70 साल से डराते थे कि अयोध्या में अगर राम मंदिर बना तो देश में बवाल हो जाएगा। आज रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हैं, कोई बवाल हुआ क्या? ये कहते थे कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटा तो ये पाकिस्तान में चले जाएंगे, आग लग जाएगी, देश में बम धमाके होंगे। तरह-तरह से डराया, लेकिन मोदी ना इनकी धमकियों से डरा और ना रुका है।

370 हटा कि नहीं हटा? मुझे बताइये कहीं आग लगी क्या, कोई पाकिस्तान गया क्या, देश में बम धमाके हुए क्या। ये डरपोक कांग्रेस और डरपोक आरजेडी वाले कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है इनसे डरो। इसलिए पाकिस्तान के आतंकी जब चाहे भारत पर हमला करके चले जाते थे। मोदी इनकी तरह डरता नहीं है। मोदी ने सेना को कहा कि जाओ घर में घुस करके मारो। आज पाकिस्तान कुछ करने से पहले 100 बार सोचता है।’

Read more : नौतपा शुरू होते ही मौसम विभाग ने जारी किया लू से बचाव के लिए Red Alert

“आज नक्सलियों की सफाई चल रही है”

उन्होंने कहा कि ‘इसी कांग्रेस के राज में आरजेडी के राज में नक्सलियों ने सबको डरा के रखा था, लेकिन आज नक्सलियों की सफाई चल रही है। यही इंडी वाले एक और धमकी देते थे कि बड़े भ्रष्टाचारियों पर हाथ डालो तो मोदी की कुर्सी हिला डालेंगे। मोदी डरता नहीं है, जिसने चोरी की है, जिसने गरीब को लूटा है, वो कितना ही बड़ा शहजादा क्यों ना हो उसको जेल जाना पड़ेगा। जेल की रोटी चबाकरके ही उसकी जिंदगी पूरी होने वाली है।

अगर कोई लूट करता है तो उन्हें जेल जाना चाहिए कि नहीं जाना चाहिए। मैं आज बिहार के लोगों को एक और गारंटी दे रहा हूं कि जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखवाई है, कान खोल के सुन लो उनका भी जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ये जैसे ही हेलीकॉप्टर में चक्कर मारने का समय पूरा होगा, जेल का रास्ता तय हो जाएगा। बिहार को लूटने वालों को एनडीए सरकार छोड़ेगी नहीं, ये मोदी की गारंटी है।’

Read more : Bemetara में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट,10 की दर्दनाक मौत, कई लोग घायल

“जंगलराज पार्ट 2 से सावधान करना चाहता हूं”

पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं हमारे जो फर्स्ट टाइम वोटर हैं, उनको जरा जंगलराज पार्ट 2 से सावधान करना चाहता हूं। इनके जन्म होने के बाद जंगलराज कितना भयंकर था ये देखने का अवसर नहीं मिला। वो समय था जब शाम होने के बाद बाहर निकलना मुश्किल था। बाहर से कोई रात में स्टेशन से उतरता था तो रात भर स्टेशन से बाहर नहीं निकलता था।

वो सुबह होने पर अपने गांव जाता था। नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को जंगलराज से बाहर लेकर आई है। वो गुंडे, डकैत, लुटेरे अभी छिपे हुए हैं, मौके की तलाश में हैं। अगर गलती से भी ये इंडी वाले जरा भी मजबूत होते दिखे तो फिर उनका दाना पानी मिलेगा और ये मिलकर के फिर से आपका भविष्य तबाह कर देंगे। फिर कभी भी आप उभर करके बाहर नहीं आ पाएंगे।’

Share This Article
Exit mobile version