Loksabhasabha 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और वाईएसआर कांग्रेस को लेकर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि,आप सभी ने यहां दशकों तक दूसरों पर भरोसा किया लेकिन आपको क्या मिला?पीएम मोदी ने कहा,यहां विकास नहीं हुआ,यहां सिंचाई की सुविधा नहीं है,यहां इंडस्ट्री नहीं है….इस हालात को बदलने के लिए आपको आंध्र प्रदेश में डबल इंजन की सरकार लानी होगी।
Read more: अयोध्या मस्जिद के नाम पर फ्रॉड,फर्जी बैंक अकाउंट में शातिरों ने वसूले लाखों रुपये
YSR कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरु-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,आंध्र प्रदेश की जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ वाईएसआर कांग्रेस सरकार बनाई लेकिन इन्होंने यहां गरीबों का नहीं माफियाओं का विकास किया.वाईएसआर कांग्रेस के मंत्री यहां कैसे गुंडागर्दी करते हैं,राउडी राज चलाते हैं वो सबके सामने है…लेकिन वाईएसआर कांग्रेस सरकार जाने की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है…..एनडीए सरकार यहां के हर माफिया का इलाज करेगी।पीएम मोदी ने कहा….कठिनाइयों से खुद को बचाने के लिए,आंध्र प्रदेश में समृद्धि लाने के लिए,आपको ‘डबल इंजन की सरकार’ बनानी होगी…उन्होंने कहा कि,एक मजबूत सरकार एक मजबूत देश बनाती है.आज भारत पहले से कहीं अधिक सशक्त है! विदेशों में रहने वाले हमारे देशवासियों के सामने जो भी मुद्दे उभरते हैं,मोदी उन्हें जल्द से जल्द हल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते….आज वैश्विक मंच पर भारत का कद सचमुच बढ़ा है।
देश को बांटने की बात करती है कांग्रेस-PM
पीएम मोदी ने कहा,मोदी राष्ट्र निर्माण के मिशन पर निकला है लेकिन कांग्रेस देश को रिवर्स गियर में ले जाना चाहती है.कांग्रेस लगातार धमकी दे रही है कि,जो बड़े काम पिछले 10 साल में हुए हैं वे उन्हें रद्द कर देगी.पूरी कांग्रेस पार्टी भारत की संस्कृति और विरासत से कट चुकी है….कांग्रेस जड़ों से कट चुकी है उनके मन में हमेशा विभाजनकारी सोच रहती है इसलिए ही कांग्रेस के नेता कभी भारत को एक राष्ट्र मानने से इनकार करते हैं तो कभी देश को बांटने की बात करते हैं…..
पीएम ने सैम पित्रोदा के भारतीयों को लेकर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस को घेरा और कहा….आज कांग्रेस के एक और बड़े नेता ने कांग्रेस की विभाजनकारी सोच का परिचय दिया है….गांधी परिवार के बहुत करीबी और शहजादे के सलाहकार ने जो कहा है वो बहुत शर्मनाक है…मैं कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि,क्या वे इस आरोप को स्वीकार करेंगे?मैं नकली शिवसेना और उनके सलाहकार से पूछता हूं कि…क्या महाराष्ट्र के लोगों को ये भाषा मंजूर है?
Read more: ओपी राजभर को सताया बेटे की हार का डर,घोसी में BJP के पक्ष में की मतदान करने की अपील
‘YSR कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी’, आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या में विपक्षियों पर बरसे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और वाईएसआर कांग्रेस को लेकर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि,आप सभी ने यहां दशकों तक दूसरों पर भरोसा किया लेकिन आपको क्या मिला?पीएम मोदी ने कहा,यहां विकास नहीं हुआ,यहां सिंचाई की सुविधा नहीं है,यहां इंडस्ट्री नहीं है….इस हालात को बदलने के लिए आपको आंध्र प्रदेश में डबल इंजन की सरकार लानी होगी।
YSR कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरु-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,आंध्र प्रदेश की जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ वाईएसआर कांग्रेस सरकार बनाई लेकिन इन्होंने यहां गरीबों का नहीं माफियाओं का विकास किया.वाईएसआर कांग्रेस के मंत्री यहां कैसे गुंडागर्दी करते हैं,राउडी राज चलाते हैं वो सबके सामने है…लेकिन वाईएसआर कांग्रेस सरकार जाने की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है…..
एनडीए सरकार यहां के हर माफिया का इलाज करेगी।पीएम मोदी ने कहा….कठिनाइयों से खुद को बचाने के लिए,आंध्र प्रदेश में समृद्धि लाने के लिए,आपको ‘डबल इंजन की सरकार’ बनानी होगी…उन्होंने कहा कि,एक मजबूत सरकार एक मजबूत देश बनाती है.आज भारत पहले से कहीं अधिक सशक्त है! विदेशों में रहने वाले हमारे देशवासियों के सामने जो भी मुद्दे उभरते हैं,मोदी उन्हें जल्द से जल्द हल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते….आज वैश्विक मंच पर भारत का कद सचमुच बढ़ा है।
देश को बांटने की बात करती है कांग्रेस-PM
पीएम मोदी ने कहा,मोदी राष्ट्र निर्माण के मिशन पर निकला है लेकिन कांग्रेस देश को रिवर्स गियर में ले जाना चाहती है.कांग्रेस लगातार धमकी दे रही है कि,जो बड़े काम पिछले 10 साल में हुए हैं वे उन्हें रद्द कर देगी.पूरी कांग्रेस पार्टी भारत की संस्कृति और विरासत से कट चुकी है….कांग्रेस जड़ों से कट चुकी है उनके मन में हमेशा विभाजनकारी सोच रहती है इसलिए ही कांग्रेस के नेता कभी भारत को एक राष्ट्र मानने से इनकार करते हैं तो कभी देश को बांटने की बात करते हैं…..
पीएम ने सैम पित्रोदा के भारतीयों को लेकर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस को घेरा और कहा….आज कांग्रेस के एक और बड़े नेता ने कांग्रेस की विभाजनकारी सोच का परिचय दिया है….गांधी परिवार के बहुत करीबी और शहजादे के सलाहकार ने जो कहा है वो बहुत शर्मनाक है…मैं कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि,क्या वे इस आरोप को स्वीकार करेंगे?मैं नकली शिवसेना और उनके सलाहकार से पूछता हूं कि…क्या महाराष्ट्र के लोगों को ये भाषा मंजूर है?
Read more: IPL के 57वें मुकाबले में SRH vs LSG की भिड़ंत,कौन मारेगा बाजी?