“भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें,मोदी पर चाहे जितने भी हमले करो,ये मोदी है रुकने वाला नहीं “

Mona Jha
By Mona Jha

PM Modi Meerut Rally Highlights: देश में 18वीं लोकसभा चुनाव होने जा रहे है,सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए है, चुनाव आयोग ने चुनावी की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है, 7 चरणों में चुनाव होने है. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी आज से यूपी में शंखनाद करेंगे, यूपी के मेरठ जिले से चुनाव प्रचार का आज से आगाज होना जा रहा है, इसमें उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्री के अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल है, ये रैली इस लिहाज से भी खास होने जा रही है क्योंकि 15 साल बाद रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह प्रधानमंत्री के साथ दूसरी बार मंच पर साझा कर रहें है।

Read more : ‘सीएए वैध नागरिकों को विदेशी बनाने का एक जाल’ सीएम ममता का BJP पर वार

“भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ में एक रैली के साथ उत्तर प्रदेश में अपने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान का आगाज कर दिया है। वहीं लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मेरठ लोकसभा सीट से टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ से मशहूर हुए अभिनेता अरुण गोविल को उम्मीदवार घोषित किया है।

इस दौरान पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया है -” 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा, जब भारत दुनिया के 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था था तब चारों तरफ गरीबी थी, जब पांचवें नंबर पर पहुंचा तो 25 करोड़ लोग गरीबी से बहार निकले, जब भारत नंबर तीन पर पहुंचेगा तो भारत में गरीबी तो दूर होगी ही, देश को नई ऊर्जा मिलेगी, पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि तीसरी बार मोदी सरकार, चार जून 400 पार, मैंने लाल किले से कहा था यही सही समय है, भारत का समय आ गया है, भारत चल पड़ा है, आज भारत इंफ्रा स्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व निर्णय कर रहा है. नौजवानों के लिए अनगिनत अवसर बन रहे हैं, नारी शक्ति नए संकल्प के साथ आगे आ रही है।”

Read more : दिल्ली-सीएसके के बीच मुकाबला आज,जानें किसकी होगी जीत..

“10 साल में ऐसे काम हुए जिन्हे असंभव मान लिया”

इस दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा कि -“पूरी दुनिया भारत को भरोसे से देख रही है, हमारी सरकार भी तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है, पांच साल का रोडमेप बना रहे हैं, सरकार बनने के बाद 100 दिनों में क्या फैसले लेने है, अभी 10 साल में विकास का ट्रेलर ही देखा है, देश को अभी बहुत आगे लेकर जाना है, भाइयों और बहनों मोदी को आज की पीढ़ी के साथ ही आने वाली पीढ़ियों की चिंता है, एनडीए सरकार के 10 साल का रिपोर्ट कार्ड आपके सामने है, 10 साल में ऐसे काम हुए जिन्हे असंभव मान लिया।”

Read more : Kaushambi में चंगाई सभा की आड़ से फिर सामूहिक धर्मांतरण,पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया

“न सिर्फ कानून बना बल्कि हजारों मुस्लिम बहनों के जिंदगी बचा रहा”

बता दें कि पीएम मोदी ने तीन तलाक का जिक्र करते हुए कहा कि -” अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बनेगा, ये लोगों को असंभव लगता था, राम मंदिर भी बना और लाखों लोग दर्शन को जा रहे हैं, ब्रज में कान्हा और राधा के बीच खूब होली खेली, वन रैंक वन पेंशन को लेकर कितने वादे किए, ये लागू होगा हमारे सेना के जवानों ने आशा छोड़ दी थी, ये भी असंभव था, हमने लागू किया, पूर्व सैनिकों को उनके हक का एक लाख करोड़ दिया, तीन तलाक पर कानून भी असंभव लगता था, न सिर्फ कानून बना बल्कि हजारों मुस्लिम बहनों के जिंदगी बचा रहा है।”

Read more : रामलीला मैदान में विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन!इंडी गठबंधन के मंच से सुनीता केजरीवाल ने पढ़ी पति की चिट्ठी

“मोदी पूरी ताकत से भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहा”

पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि -“जब मोदी पूरी ताकत से भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहा, इन्होंने इंडी गठबंधन बनाया है. इन्ंहे लगता है मोदी डर जाएगा, मेरा भारत मेरा परिवार है, कई भ्रष्टाचारी जेल में है, सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिल रही है, कहीं बिस्तर और कहीं दीवारों से नोटों के ढेर निकल रहे हैं,वाशिंग मशीन से पैसों के ढेर निकल रहे हैं।”

Read more : ‘सीएए वैध नागरिकों को विदेशी बनाने का एक जाल’ सीएम ममता का BJP पर वार

“कांग्रेस ने 4-5 दशक पहले मां भारती का एक अंग काट दिया”

इतना ही नहीं मेरठ की रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि-” आज कांग्रेस का एक और देश विरोधी कारनामा देश के सामने आया है, तमिलनाडु में भारत के समुद्री तट से कुछ दूर, श्रीलंका और ​तमिलनाडु के बीच में एक द्वीप है कच्छतीवु, देश आजाद हुआ तब ये द्वीप हमारे पास था, लेकिन कांग्रेस ने 4-5 दशक पहले मां भारती का एक अंग काट दिया और भारत से अलग कर दिया।”

Read more : दिल्ली-सीएसके के बीच मुकाबला आज,जानें किसकी होगी जीत..

“भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो एक्शन होगा”

मेरठ की रैली में पीएम मोदी ने ये भी कहा कि-” भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें, मोदी पर चाहे जितने भी हमले करो, ये मोदी है रुकने वाला नहीं है, पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, एक्शन होगा और जरूर होगा. जिसने देश को लूटा है उसे लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है।”

Share This Article
Exit mobile version