अधूरा नाले का निर्माण करने वाला ठेकेदार भुगतान निकालने की जुगत मे लगा

Mona Jha
By Mona Jha

पीलीभीत संवावददाता : अमित पाल

पीलीभीत : संबाद सूत्र शेरपुर कला तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेरपुर कला में धनाराघाट रोड पर जिला पंचायत के तरफ से ठेकेदार के माध्यम से नाला निर्माण कार्य कई माह से कराया जा रहा है।वही नाला निर्माण अधूरा छोड़कर ठेकेदार रफूचक्कर हो गया। जानकारी लगने के बाद ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए जहां तक नाले की खुदाई की गई वहा तक नाला निर्माण कराए जाने की मांग की है।वहीं ग्रामीणों ने बताया ठेकेदार नाला निर्माण अधूरा छोड़कर चला गया।

Read more : OPPO Pad Air 2 जबरदस्त फीचर्स के साथ जल्द बाजार में करेगा एंट्री

घटिया सामग्री डालकर भ्रष्टाचार किया

अब ठेकेदार अधूरे पड़े नाले का भुगतान निकालने की जुगत में लगा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए नाले निर्माण कार्य में अनियमितता का भी आरोप लगाया है। प्रदर्शनकारियों ने बताया ठेकेदार ने नाले के निर्माण में भारी पैमाने पर अनियमितता एंव दोयम दर्जे का मसाला एंव घटिया किस्म का मटेरियल व नामात्र सीमेन्ट का प्रयोग किया गया जिससे नाला कभी भी ढह सकता है।नाला मानक विहीन बनाया गया है।
नाले निर्माण में लोहे की सरिया को काफी गैप में डालकर सरिया बचाई गई है।नाले के निर्माण में घटिया सामग्री डालकर भ्रष्टाचार किया गया है।

पप्पू आपका बाप बन चुका है - कांग्रेस Vs बीजेपी @PrimeTV

नाले का भुगतान निकालने की जुगत में

जो मानको को तांक पर रखकर बनाया। वहीं नये बने नाले में जगह-जगह लिकेज होने से नाले का पानी सड़कों व घरों में भर रहा।नाले के लिए खोदी दी गई मिट्टी सड़क पर छोड़ दी गई है।जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है आवागमन करने वाले लोग गिरकर घायल हो रहे हैं।अधूरा नाला निर्माण छोड़कर फरार होने वाला ठेकेदार नाले का भुगतान निकालने की जुगत में लगा हुआ है।

Share This Article
Exit mobile version