सिपाही ने जमीन पर लिटा- लिटा कर व्यक्ति को पीटा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

गाजियाबाद संवाददाता- Prveen Mishra

Ghaziabad: गाजियाबाद में पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की तस्वीरों में एक पुलिसकर्मी द्वारा जमीन पर लिटा लिटा कर व्यक्ति को पीटा जा रहा है। सिपाही द्वारा युवक को बुरी तरह से पीटे जाने के वीडियो के वायरल होने के बाद वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिसकर्मी के खिलाफ कवि नगर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिसकर्मी को निलंबित करने के साथ ,जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की बात आला पुलिस अधिकारी कह रहे हैं ।

गिरा गिराकर युवक को पीटा

गाज़ियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में सिपाही के बेरहमी से लात घूँसों और चाटो से गिरा गिराकर युवक को पीटे जाने के इस वीडियो को आप देख सकते हैं। वायरल वीडियो बीती गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के कर्पूरीपुरम इलाके का 14 तारीख का बताया जा रहा है। विडियो में नजर आ रहे सिपाही की पहचान रिंकू राजौरा के तौर पर हुए हैं। जिसने युवक से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी सिपाही गाजियाबाद के ही मधुबन बापूधाम थाने में तैनात हैं।

वीडियो आया सामने

वीडियो सामने आने के बाद दर्ज मुक़दमा दर्ज कर, निलंबित की कार्यवाही की गई है वही विभागीय कार्यवाई भी प्रचलित की गई। इस पूरे मामले में एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया हैं कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है जिसमें एक पुलिसकर्मी द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की जा रही है । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । वीडियो के आधार उक्त पुलिसकर्मी को निलम्बित करते हुए इनके विरुद्ध जाँच के आधार पर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी

महिला से अभद्रता

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सिपाही ने अपनी सफाई में बताया हैं की वो बीती 14 तारीख को अपने जानकर के निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। जहा एक युवक शराब के नशे में एक महिला से अभद्रता कर रहा था। जिसके चलते उसके द्वारा युवक की पिटाई की गई । हालांकि आला पुलिस अधिकारी आरोपी सिपाही द्वारा दी गई सफाई से संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि आरोपी सिपाही घटना के समय अपने थाना क्षेत्र में नहीं था लेकिन वर्दी में नजर आ रहा है।

आरोपी सिपाही पर की जाएगी कार्रवाई

वही अगर वहां किसी महिला के साथ कोई अभद्रता की जा रही थी। तो उसे उसकी सूचना स्थानीय थाने और आला अधिकारियों को देनी चाहिए थी। वही महिला से अभद्रता की कोई शिकायत भी घटना के दो दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिली है। ऐसे में कार्यवाही आला अधिकारियों द्वारा आरोपी सिपाही पर की गई है और उसे निलंबित किया गया है। साथ ही विभागीय जांच भी पूरे मामले में प्रस्तुत की गई है। जांच के अनुसार आगे की कार्रवाई भी आरोपी सिपाही पर अब की जाएगी ।

Share This Article
Exit mobile version