Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के रण में हर दिन सियासी माहौल गरमाता जा रहा है. देश में 18वीं लोकसभा के चुनाव हो रहे है,पहले चरम के मतदान भी हो चुके है. दूसरे चरण के मतदान 26 तारीख को होने है,जिसको लेकर देश के सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे हुए है. बिहार की राजनीति में इस समय पूर्णिया लोकसभा सीट सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. यहां से पप्पू यादव चुनावी मैदान में उतरे है और यही पर तेजस्वी यादव ने भी अपना पूरा जोर लगा दिया है.
Read More: मौसम ने बदली करवट,दिल्ली-NCR के लोगों को गर्मी से मिली राहत…
तेजस्वी यादव ने किया रोड शो
अब ऐसे में पूर्णिया लोकसभा सीट की मुकाबला हर रोज बेहद ही दिलचस्प होता जा रहा है. अब पप्पू यादव और आरजेडी में आपसी साफ तौर पर टकराव दिख रहा है. पूर्णिया के आर एन साह चौक पर, बीती रात 10 बजे तेजस्वी यादव आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती के लिए रोड शो कर रहे थे. जब रोड शो शहर के आर एन साह चौक पर पहुंचा जहां पर पप्पू यादव के कार्यकर्ता चौक पर विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर खड़े थे.
पप्पू यादव और बीमा भारती के समर्थकों के बीच झड़प
ऐसा लग रहा था कि जैसे पप्पू यादव के कार्यकर्ता बस तेजस्वी यादव के रोड का इंतजार ही कर रहे थे. तेजस्वी यादव का रोड शो जैसे ही आर एन साह चौक पहुंचा पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया. कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए तेजस्वी यादव के सामने ‘पप्पू यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरु कर दिए. जवाब में बीमा भारती के समर्थकों ने इसका विरोध किया. इसी बीच दोनों के बीच में झड़प हो गई. पप्पू यादव के समर्थकों ने बीमा भारती की रैली में शामिल कई वाहनों को रुकवा दिया, आक्रोषित समर्थकों ने कई वाहनों पर तोड़फोड़ भी कर दी जिसका वीडियो सामने आया है.
Read More: लखनऊ ने CSK को 6 विकेट से हराया,नहीं काम आया गायकवाड़ का शतक
‘तेजस्वी यादव जी का दिमाग खराब हो गया’
दोनों के बीच हुई इस झड़प पर पप्पू यादव ने कहा,’तेजस्वी यादव जी का दिमाग खराब हो गया है, उसको रांची में इलाज करवाना चाहिए. पुत्र मोह के बाद अब अब पुत्री मोह में फंसे हुए हैं. पूर्णिया ही उनको दिखता है.’ बता दे कि पूर्णिया में तेजस्वी यादव ने अपने भाषण से यह साफ कर दिया कि उन्हें अपने प्रत्याशी की जीत से ज्यादा दिलचस्पी पप्पू यादव की हार में हैं. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव बड़ी लड़ाई है. किसी एक के धोखे में नहीं आना है. यहां सिर्फ दो धड़ा है एक INDIA और दूसरा NDA या तो बीमा भारती को चुनिए या फिर एनडीए को जिता दीजिए.
पूर्णिया सीट पर मुकाबला हुआ दिलचस्प
आपको बता दे कि बिहार की पूर्णिया सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो चुका है. इस सीट पर पप्पू यादव निर्दलीय चुनावी में है. वहीं आरजेडी की ओर से बीमा भारती को उतारा गया है, जोकि जेडीयू से आरजेडी में शामिल हुई हैं. एनडीए की ओर से जेडीयू के सिंबल पर संतोष कुमार कुशवाहा मैदान में हैं.
Read More: ‘यह सभी किसानों के बेटों का अपमान’Eknath Shinde ने ‘नीच’ वाले बयान को लेकर उद्धव पर किया पलटवार