Bajag: आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र डिंडोरी जिले में स्वस्थ सुविधाएं बद से बद्तर होती जा रही हैं. हम बात कर रहे हैं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग की जहां पर डाक्टर समय पर अपनी डियूटी करने से पीछे हटने हुए दिखाई दें रहे हैं. दूर दराज से आए मरीजों को इलाज के लिए घंटे इंतजार करना पड़ रहा है तब जाकर इलाज हो पा रहा. कई तो इंतजार करते करते थक जाते हैं और प्राइवेट डॉक्टरों के पास जाकर इलाज करवाने में मजबूर होना पड़ता है. जहा पर औने-पोने दाम देने पड़ते हैं. वहीं दूसरी ओर डॉ भी अपनी क्लिनिक खोले बैठे हैं. वहीं पर मरीजों को इलाज करवाना पड़ता है क्योंकि हास्पिटल में डाक्टर उपस्थित नहीं रहते.
Read More: आंध्र प्रदेश में ट्रक-और बस की जोरदार टक्कर,6 लोगों की जिंदा जलकर मौत,कई लोग घायल
डॉक्टर समय पर उपस्थित नहीं होते
अनेकों मरीज़ इलाज करवाने हास्पिटल जातें हैं पर डाक्टर समय पर उपस्थित नहीं होते इसलिए मजबूरन उन्हें दूसरे जगह जाना पड़ता है. तब जाकर अपने घर वापस आते हैं. दरअसल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी डाक्टर उपस्थित नहीं होने से कई मामले सामने आए लोगों ने अपनी समस्या को सामने रखा था.
मरीज डॉक्टरों का घंटों इंतजार करते
आज भी बीमार मरीज डाक्टरों का घंटों इंतजार करते रहते हैं और बीमार मरीज और उनके परिजनो को तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिससे साफ पता चलता है समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डाक्टरों के द्वारा बीमार मरीजों के सेहत के साथ किस कदर खिलवाड़ किया जा रहा है और खामियाजा आसपास क्षेत्र के मरीजो और आम जनों को उठाना पड़ रहा है.
समय पर नहीं मिल रहा इलाज
यहां का रवैया को लेकर आए दिन उठ सवाल उठ रहे है, जिसको लेकर पीड़ित मरीज और उनके परिजनो ने अस्पताल प्रबंधक की लचर व्यवस्था को लेकर सवाल करते हुए प्रशासन से समुचित व्यवस्था को लेकर गुहार लगा रहे हैं. कब तक यहां की व्यवस्था सुधरेगी? इतना ही नहीं यहां के जन-प्रतिनिधि ने भी सवाल उठाते हुए बताया कि बस यहीं नहीं सभी जगह ऐसी ही स्थिति है. कुल मिलाकर भगवान भरोसे यहां की व्यवस्था चल रही है. आए दिन उठ रहे सवालों पे सवाल पर नहीं सुधर रही यहां की व्यवस्था।
Read More: खेतड़ी कॉपर खदान हादसे में फंसे सभी 14 लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए