रायबरेली संवाददाता- बलवंत सिंह
- दुखी हुए गांव के लोग
- भीषण हादसे के बाद गांव में भी सन्नाटा पसर गया। दोनों विवाह के एक सप्ताह भी नहीं जी सके।
- दोनों के शव पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिए। दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
परशदेपुर (रायबरेली): शादी का जश्न अभी खत्म नहीं हुआ था, मेहंदी भी नहीं छूटी थी, अभी तो साथ जीने-मरने की कसमें खानी शुरू की थी, लेकिन एक हादसे ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया। गंगा स्नान कर सोमवार सुबह बाइक से लौट रहे दो युवक व एक किशोर को डीह क्षेत्र में बेकाबू डंपर ने रौंद दिया। इस हादसे में प्रधान के पुत्र समेत दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।
read more: 17वां दिन, 41 मजदूरों की फंसी जिंदगी, आखिर कब मिलेगी सफलता ?
बाइक में टक्कर मार दी
डीह क्षेत्र के दोस्तपुर बुढ़वारा गांव की प्रधान विमला देवी का बेटा इंद्रजीत पाल उर्फ लकी (23) रविवार को गांव के शुभम साहू (22) व अतुल पाल (14) के साथ बाइक से ऊंचाहार के गोकना घाट पर स्नान करने गया था। स्नान करने के बाद सोमवार सुबह तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। घर से एक किमी. पहले ही परशदेपुर-अठेहा रोड पर प्रतापगढ़ की तरफ जा रहे एक डंपर ने डीह रजबहा पुल के पास बाइक में टक्कर मार दी। इइ हादसे में इंद्रजीत पाल व शुभम साहू की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा अतुल गंभीर रूप से घायल हो गया।
चालक मौके से भाग निकला
हादसे के बाद डंपर लेकर उसका चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अमित को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक बाइक इंद्रजीत चला रहा था। वह हेलमेट नहीं लगाए थे। सिर में लगी चोट को मौत की वजह बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।प्रधान पुत्र की चार दिन पहले हुई थी शादी प्रधान के पुत्र इंद्रजीत की 23 नवंबर को अमेठी के फुरसतगंज क्षेत्र के डिघिया निवासी कोमल के साथ शादी हुई थी।
26 नवंबर की शाम अपने मायके गई
कोमल 26 नवंबर की शाम अपने मायके गई थी। सुबह पति की मौत की खबर मिलने पर ससुराल पहुंची कोमल दहाड़ मारकर कर रोने लगी। इंद्रजीत के पिता शिव बालक की गत 22 मार्च को बीमारी के चलते मौत हो गई थी। मां विमला देवी के साथ अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, मृतक शुभम की मौत से उसकी मां मिथिलेश व पिता अमरनाथ के भी आंसू नहीं थम रहे हैं। आंधी जैसे तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किए जाने से जिले में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।