बच्चे ने पड़ोसी पर लगाया आरोप, चाकू से किया हमला, दिल्ली के एम्स में हुई मौत….

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा

Ghaziabad: गाजियाबाद में बेहद घायल अवस्था में एक बच्चे का अपने पड़ोसी पर हमला कर उसे घायल करने का आरोप लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। विडियो में बच्चा अपने साथ हुई घटना को बयां कर रहा है। नाबालिग बच्चा थाना खोड़ा इलाके का रहने वाला है।12 वर्षीय रंजन पांडे नाम का यह बच्चा थाना खोड़ा इलाके में कला एंकलेव खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला था। बच्चे को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के बाद उसकी मौत हो गई है। वही मृतक बच्चे की मां ने अपने पड़ोसी पर बच्चे को हमला कर घायल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। खोड़ा थाना पुलिस पर गंभीर आरोप बच्चे की मां द्वारा लगाए गए हैं।

पीड़िता के पति पंडिताई करते

मृतक की मां के अनुसार पड़ोस में रहने वाले बालगोविंद चौहान से उसका विवाद है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के पति पंडिताई करते हैं। करीब 6 माह पूर्व उसके घर के पड़ोस में रहने के लिए बालगोविंद चौहान नामक शख्स आया था। आरोप है कि तभी से पड़ोसी बालगोविंद उसके घर पर और घर के सामने शराब की बोतल हड्डियां आदि सामान डालने लगा।

पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई

जिसको लेकर कई बार पुलिस को शिकायत भी की गई, पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि पुलिस द्वारा उल्टी कार्रवाई करने की धमकी देकर भगा दिया गया। घटना के वक्त जब बच्चा घर पर अकेला था। तब लगातार विवाद के चलते पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति बालगोविंद ने बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे की मां पूजा के अनुसार जब वह सब्जी लेने के बाद अपने घर लौटी तो पड़ोसी द्वारा चाकू से हमला कर बच्चे को घायल करने की बात घायल बच्चे द्वारा उसे बताई गई।

इसके बाद बच्चे को उपचार के लिए दिल्ली के अलग अलग अस्पतालो में भर्ती कराया गया। कल एम्स अस्पताल में भर्ती उसके रंजन बच्चे की मृत्यु हो गई। मृतक बच्चे की मां के अनुसार अन्य पड़ोसी लोग भी उसके डर से पड़ोसी बालगोविंद की दबंगई के चलते उसकी मदद को आगे नहीं आते हैं। वही मृतक बच्चे की मौत से पहले, घायल हालत का ऐसे में वीडियो भी सामने आया है। जिसमे घायल बच्चा भी पड़ोसी द्वारा हमला कर उसे घायल करने और पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई न करने की बात कहता हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ में बच्चों के परिवार से जुड़ा हुआ एक अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस मौके पर घर पर शिकायत पर पहुंची थी और बच्चों के घर के बाहर खड़ी हुई दिखाई दे रही है जिसमें बच्चों के परिजन पुलिस से गाली ना देने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं मृतक बच्चे के परिवार के उनके पड़ोसी से विवाद के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें पीड़ित पक्ष की तरफ से बताया जा रहा है कि आरोपी बालगोविंद और उसके परिजन गाली गलौज करते हैं जो वीडियो में नजर आ रहे हैं।

विवाद पिछले काफी समय से चल रहा

पीड़ित मां का यह भी कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ढंग से कार्रवाई करती तो शायद आज यह घटना ना घटती। क्योंकि विवाद पिछले काफी समय से चल रहा था जिसकी लगातार शिकायत तो डायल 112 समेत थाना पुलिस और उच्च अधिकारियों से की जा रही थी । बच्चों की मां ने मामले की शिकायत न्यायालय के माध्यम से करने की कोशिश भी करी थी, पर जिसमें डेट लगने के कारण न्यायालय की तरफ से कोई आदेश प्राप्त नहीं किया जा सके ।

पुलिस पीड़िता को बार-बार चक्कर कटवाती रही

वहीं थाना पुलिस पीड़िता को बार-बार चक्कर कटवाती रही। पीड़िता की तरफ से की गई शिकायतों की कॉपी और ऑडियो भी साझा किया गया है। जिसमें पुलिसकर्मी द्वारा कार्रवाई के लिए टालमटोल की बात सॉफ तौर पर नजर आ रही है। वही एम्स में गलत पता दिए जाने पर नाबालिक मृतक बच्चे रंजन पांडे की मां पूजा पांडे का कहना है। दिल्ली के अस्पताल में भर्ती के जाने पर दिल्ली का पता या गाजियाबाद पुलिस द्वारा शिकायत कॉपी मांगे जाने की बात कही जा रही थी। बच्चे की मां का साफ तौर पर कहना है कि उनकी प्राथमिकता अपने बच्चों को तुरंत से इलाज उपलब्ध करने की थी जिसके लिए उन्होंने पुराने दिल्ली के एक पते का आधार कार्ड वहां जमा कर दिया।

परिजनों तक सूचना नहीं पहुंच पाई

वही इस पूरे मामले में पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर घायल बच्चे की वीडियो वायरल है। जिसमें बच्चा अपने आप को पड़ोसी द्वारा घायल करना बता रहा है दिल्ली पुलिस द्वारा सूचित कराए जाने पर खोड़ा पुलिस को पता चलता है बच्चों के परिजनों द्वारा एम्स में दिया पता दिल्ली अशोक नगर का होने के चलते बच्चे के परिजनों तक सूचना नहीं पहुंच पाई है। खोड़ा के पते पर ताला लगे होने के कारण पुलिस उनका पता लगा रही है। इससे पहले भी बच्चा अपने घर से लापता हुआ था और 12 अगस्त तारीख को ही मिला था इसके बाद हुई घटना के बाद 23 तारीख को इस बच्चे को एम्स में भर्ती कराया गया । मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और गाजियाबाद पुलिस उनका सहयोग कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version