कान्वेंट स्कूल से टीचर की दबंगई आई सामने, 9 साल के छात्र को जमकर पीटा…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

रायबरेली संवाददाता- बलवंत सिंह

प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के पीटने के मामले रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं बात अगर रायबरेली की जाए तो शिक्षा विभाग के धूल मूल रवैया से बच्चों के उत्पीड़न के मामले प्रकाश में आते रहे हैं।

रायबरेली: वही ताजा मामला रायबरेली के लियो कान्वेंट स्कूल के टीचर की दबंगई का सामने आया जहां स्कूल टीचर ने 9 साल के छात्र को जमकर पीटा और पीटने का यह कोई पहला मामला नहीं था इससे पहले भी इसी टीचर के द्वारा बच्चों को पीटा गया था और अब दोबारा पीटने का आरोप परिजनों ने स्कूल में तैनात टीचर शिवाकांत सिंह के द्वारा छात्र को पीटने का आरोप लगाया गया है।

आपसी लड़ाई में यह पूरा मामला हुआ…

जिला अस्पताल में परिजनों के द्वारा छात्र का मेडिकल कराया गया परिजनों ने बताया कि छात्र के कान के परदे में भी दिक्कत हुई है और उसे सुनने में दिककत हो रही है इस पूरे मामले पर जब स्कूल प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले को गोल-गोल घूमते हुए टीचर का बचाव किया और बताया कि बच्चों की आपसी लड़ाई में यह पूरा मामला हुआ है फिलहाल परिजनों की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने टीचर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही नगर क्षेत्र अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर शहर कोतवाल को जांच सौंप गई है जो भी तथ्य निकाल कर सामने आएंगे उस पर कार्यवाही की जाएगी।

दिशा निर्देश जरूर जारी करने चाहिए…

फिलहाल जिस तरह से प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के उत्पीड़न के मामले निकलकर सामने आते हैं इसको लेकर जिले में बैठे शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जरूर जारी करने चाहिए ताकि ऐसे टीचरों पर भी लगाम लगाई जा सके जिससे शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को डर के साए में नहीं बल्कि फ्रीडम मिल सके और पढ़ाई कर सके ना की डरे फिलहाल देखना यह होगा की जांच में निकाल कर क्या आता है और पुलिस आगे की कार्यवाही में क्या करती है यह देखने वाली बात होगी

Share This Article
Exit mobile version