बारात का इंतजार करती रह गई दुल्हन, दुष्कर्म के आरोप में दूल्हा हुआ गिरफ्तार

Mona Jha
By Mona Jha

Varanasi News: वाराणसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दूल्हा शादी वाले दिन ही गिरफ्तार हो गया।पुलिस ने उसे घोड़ी चढ़ने से पहले ही उसे दबोच लिया। वहीं जब इस बात का पता चला दुल्हन पक्ष को चला तो वो दंग रह गए, उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।दरअसल दूल्हा सिर पर सेहरा बांधकर घोड़ी चढ़ने की तैयारी में था, लेकिन तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे अपने साथ थाने लेकर चली गई। ये मामला वाराणसी के चौबेपुर के रुस्तमपुर की है, जहां रहने वाले गोविंद पटेल को सारनाथ थाने की पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गोविंद पटेल ने सारनाथ क्षेत्र की एक युवती को शादी का झांसा देकर 4 साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया।

Read more : Haryana में एक बार फिर से ऑनर किलिंग, परिजनों ने अपनी ही बेटी का उजाड़ दिया सुहाग

क्या है पूरा मामला

सूत्रों के मुताबिक बीते 21 अप्रैल को रुस्तमपुर के रहने वाले गोविंद की शादी वाराणसी के काजिसराय में रहने वाली युवती के साथ होने वाली थी। वहीं जब इस बात की जानकारी सारनाथ क्षेत्र की रहने वाली एक अन्य युवती को हुई तो उसने गोविंद के ऊपर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसमें आरोप लगाया गया कि गोविंद उसके साथ पिछले 4 वर्षों से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता चला आ रहा है।

जिसके बाद सारनाथ थाने से पुलिस बल सब इंस्पेक्टर के साथ गोविंद पटेल के घर पहुंच गया और जब गोविंद गाजे-बाजे के साथ बारात ले जाने की तैयारी में था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सभी पक्ष थाने आए और किसी तरह मामला बातचीत से हल करने की कोशिश की है। लेकिन पीड़िता ने किसी की एक न सुनी और अंत में पुलिस ने गोविंद को जेल भेज दिया।

Read more :‘Congress के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गवाह’Rajasthan के टोंक में बोले PM मोदी

होने वाली दुल्हन के पिता ने बताया कि…

वहीं इस घटना के बाद होने वाली दुल्हन के पिता जब इस बारें में पूछा गया कि तो , उन्होंने बताया कि शाम से लेकर देर रात तक बारात आने का इंतजार किया, लेकिन जब बारात नहीं आई तो वह सारनाथ थाने पहुंचे और तब जाकर हकीकत का पता चला, उनकी तरफ से शादी की पूरी तैयारी हो रखी थी, उन्होंने विवाह के मद्देनजर हुए खर्चों का भी मुद्दा उठाया, जिसपर वहां चर्चा हुई, उनके कुल तीन बच्चें है, जिसमें दो लड़की और एक लड़का है, जो बड़ी लड़की की शादी होनी थी जो इस वक्त बीए थर्ड ईयर की छात्रा है।

Share This Article
Exit mobile version