पहली बारिश में ढह गई अयोध्या रेलवे स्टेशन की बाउंड्रीवाल,निर्माण एजेंसी के खिलाफ भड़का लोगों का गुस्सा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
अयोध्या रेलवे स्टेशन

Ayodhya Railway Station: भगवान प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में आज एक बड़ा हादसा हो गया जहां रेलवे स्टेशन के बाहर मौजूद एक दीवार भरभराकर ढह गई.हादसे की जानकारी रेलवे ने ट्वीट कर दी है.रेलवे ने ट्वीट कर लिखा,‘सूचित किया जाता है कि….वीडियो में दिखाई गई दीवार मुख्य स्टेशन भवन का हिस्सा नहीं बल्कि रेलवे और निजी भूमि के बीच है दूसरे छोर से निजी लोगों द्वारा खुदाई कार्य करने और निजी क्षेत्र में जलभराव के कारण ये ढह गई जिस पर रेलवे तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करेगा।

Read More: GST काउंसिल की 53वीं बैठक,कारोबारियों और छात्रों को मिली राहत

अयोध्या रेलवे स्टेशन की ढही दीवार

अयोध्या रेलवे स्टेशन की ढही दीवार

आपको बता दें कि,अयोध्या रेलवे स्टेशन का एक शख्स द्वारा वीडियो शेयर किया गया था जिसमें दावा किया गया कि,बता दें कि एक शख्स द्वारा अयोध्या रेलवे स्टेशन का वीडियो शेयर किया गया था….जिसमें दावा किया गया कि अयोध्या रेलवे स्टेशन की दीवार ढह गई है. हालांकि रेलवे ने घटना के कुछ ही देर बाद अपना स्पष्टीकरण जारी कर दिया है.अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद विकास की लहर बह रही है यहां एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशनों को पहले से अधिक खूबसूरत बनाया जा रहा है.रेलवे स्टेशन का उद्घाटन हुए अभी केवल 4 महीने बीते हैं लेकिन सीजन की पहली बारिश में ही स्टेशन की बाउंड्री वॉल भरभराकर गिर गई.स्थानीय लोगों के मुताबिक रात में हुई बारिश के दौरान पानी इकट्ठा होते ही दीवार भरभराकर गिर गई।

निर्माण एजेंसी के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग

स्थानीय लोगों ने बताया कि,दीवार के पीछे की जमीन खाली थी मिट्टी का काम करने वाले कुछ ठेकेदारों ने क्षतिग्रस्त दीवार के पीछे के हिस्से में गड्ढा कर मिट्टी निकाल ली थी जिसके चलते बारिश में पानी भर गया और दीवार से लगी मिट्टी खिसकती चली गई और दीवार गिर गई.अयोध्या में स्थानीय लोगों ने रेलवे स्टेशन का निर्माण करने वाली एजेंसी और अधिकारियों पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं.

उन्होंने निर्माण एजेंसी RITES और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है.लोगों का कहना है कि,निर्माण एजेंसी की अनदेखी भारी पड़ रही है.अयोध्या रेलवे स्टेशन एक बड़ा प्रोजेक्ट था जिसके तहत निर्माण एंजेंसी RITES ने काम किया है लेकिन पहली बारिश में बाउंड्री वॉल के गिरने के बाद स्टेशन पर हुआ अन्य निर्माण भी गुणवत्ता को लेकर शक के दायरे में आ गया है.स्थानीय लोगों ने मांग की है कि,इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों ओर निर्माण एजेंसी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए।

Read More: BJP पार्टी प्रवक्ता के साथ पुलिस की बदसलूकी, कार की तलाशी लेने वाले SI हुए लाइन हाजिर

सवालों के घेरे में आई निर्माण कंपनी

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही इन दिनों कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं नया रेलवे स्टेशन,एयरपोर्ट सहित यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां कई तरह की सुविधाओं का विस्तार हुआ है.अयोध्या अब नए तरीके से सज-संवर चुका है लेकिन पहली बारिश में ही रेलवे स्टेशन की बाउंड्रीवाल गिर जाने से यहां हुए निर्माण पर सवाल उठने लगे हैं.थोड़ी सी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरुर मिली है लेकिन दीवार गिरने की वजह से निर्माण कार्य करने वाली कंपनी सवालों के घेरे में आ गई है.

अयोध्या में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.मौसम विभाग के मुताबिक इस साल मानसून में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है.1 जून को मानसून केरल पहुंच चुका है देश के कुछ हिस्सों में मानसूनी बारिश की भी शुरुआत हो चुकी है.अयोध्या में आज हुई इसी पहली बारिश में रेलवे स्टेशन की दीवार गिर गई।

Read More: ऑस्ट्रेलिया के Pat Cummins ने T20 World Cup में रचा इतिहास,लगातार दो मैचों में ली हैट्रिक

Kanpur Dehat : मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद,पिटाई का वीडियो हुआ वायरल ||
Share This Article
Exit mobile version