Saudi Arabia Rumy Alqahtani Miss Universe: सऊदी अरब ने पिछले कुछ सालों में अपनी छवी को बड़ी तेजी से बदला है, कट्टर इस्लामिक देश के नाम से जाने जाने वाला ये देश बड़ा बदलाव करने जा रहा है। दरअसल सऊदी अरब इतिहास में पहली बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने का ऐलान किया है। जिसमें सऊदी अरब की सुंदरी रूमी अलकाहतानी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रही हैं।
बता दें कि मॉडल और इंफ्यूएंसर रूमी अलकाहतानी ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए घोषणा की कि वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने अपनी बेहद ग्लैमरस तस्वीरें भी साझा कीं।
Read more : एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए गोविंदा,लोकसभा चुनाव में ठोकेंगे ताल!
“यह ऐतिहासिक फैसला है”
रूमी ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर दी, उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है-मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं कि मुझे यह मौका मिला है, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में यह सउदी अरब की पहली भागीदारी है, रूमी चकाचौंध वाली जगत के लिए नई नहीं हैं, उन्होंने इससे पहले मलयेशिया में भी ग्लोबल एशियन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।’
रूमी ने आगे कहा कि-” मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सउदी अरब की सुंदरी का भाग लेना ऐतिहासिक फैसला है, यह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले कुछ सालों में सऊदी अरब साम्राज्य ने अपने देश में कई प्रगतिशील फैसले लिए हैं और उसी के तहत मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में देश की युवती की भागीदारी हो रही है।’
Read more : अमरोहा पहुंचे आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी, बोले…”देश में एक नारा है अबकी बार 400 पार..
सऊदी अरब ने कई कार्य किए
आपको बता दें कि सऊदी अरब ने कई उदारवादी फैसले लेते हुए देश में पर्यटन को बढ़ावा देने का फैसला भी किया है,हांलकि 2018 में सउदी अरब ने महिलाओं के हित में कई फैसले किए थे, जिनमें से एक था उनके ड्राइविंग पर लगे बैन को हटाना, साथ ही सउदी अरब की सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए भी कई कार्य किए।