खोड़ा में 6 दिन से चल रहा पानी को लेकर आंदोलन हुआ उग्र

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा

नेशनल हाईवे के सर्विस रोड को किया जाम

गाजियाबाद: गाजियाबाद के खोड़ा के स्थानीय निवासी पानी को लेकर पिछले 6 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। मंगलवार को आंदोलन उग्र हो गया। सैकड़ो की संख्या में पुरुष और महिलाएं सड़क पर आ गए और उन्होंने नेशनल हाईवे को जोड़ने वाली सर्विस रोड को जाम कर दिया।

Read More: हादसों का शहर, लोनी में युवक की मौत, साहिबाबाद में कार मेडिकल स्टोर में घुसी

खोड़ा नगर पालिका के स्थानीय लोगों का आरोप है की लाखों की आबादी होने के बावजूद उन्हें पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। जो आदमी 5 से 7 लाख रुपए खर्च कर सकता है वह समरसेबल लगवा लेता है। लेकिन यह भी स्थाई समाधान नहीं है। लोगों का आरोप है कि जब यहां सांसद विधायक सब सत्ताधारी पार्टी के हैं तो फिर भी उनसे ऐसा सौतेलापन वाला व्यवहार क्यों किया जा रहा है।

Ghaziabad : कार अनियंत्रित होकर मेडिकल स्टोर में घुसी | मामले का CCTV फुटेज आया सामने

6 दिनों से चल रही है भूख हड़ताल

खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन इसी को लेकर पिछले 6 दिनों से भूख हड़ताल कर रही है। मंगलवार को अचानक से सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष सड़क पर आ गए। थाली बजाते हुए इन्होंने प्रदर्शन किया और नेशनल हाईवे 9 को खोड़ा से जोड़ने वाली सर्विस रोड को जाम कर दिया। आपको बता दें कि खोड़ा काफी बड़ी नगर पालिका है और यहां लाखों लोग निवास करते हैं। यहां पीने के पानी को लेकर काफी समय से दिक्कत चल रही है।

हालांकि मौजूदा समय में निर्दलीय प्रत्याशी खोड़ा नगर पालिका परिषद की चेयरमैन हैं लेकिन उससे पहले भाजपा की नगर पालिका अध्यक्ष रही उनके तरफ से भी पानी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जबकि खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद गाज़ियाबाद के कई दौरे कर चुके हैं जिसमे उन्होंने मंच से खोड़ा नगर पालिका परिषद को जल्द पानी देने का ऐलान भी किया था जिसके बाद भाजपा के बड़े बड़े पधाधिकारी खुद की पीठ थपथपाने में जुट गए थे। फिलहाल घनी आबादी होने की वजह से लोग पानी को लेकर त्रस्त है जिसकी वजह से लोग अब पलायन करने को मजबूर है।

Share This Article
Exit mobile version