विधायक लिखी गाड़ी में आरोपी पहुंचा जेल पुलिस ने कहा- रास्ते में खराब हो गई थी हमारी गाड़ी

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

कानपुर रिपोर्टर- दीपक यादव

कानपुर: कानपुर में पुलिस एक आरोपी को भाजपा विधायक लिखी हुई गाड़ी में लेकर जेल पहुंची जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया! जेल के बाहर मीडिया को देखकर पुलिसकर्मी हड़बड़ा गए! वहीं इसको लेकर पुलिस ने कहा कि उनकी गाड़ी रास्ते में खराब हो थी इसलिए आरोपी के रिश्तेदार की गाड़ी में ही लेकर जेल पहुंच गए।

दरअसल बुधवार की रात 9:00 बजे लोगों ने देखा कि भाजपा विधायक लिखी स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक जेल गेट तक गई और उससे आरोपी को उतरकर पुलिस अंदर लेकर चली गई इस दौरान वहां मीडिया के कैमरों को देखकर पुलिसकर्मी भी हड़बड़ा गए।

अयोध्या में सरकार...कैबिनेट बैठक में धार्मिक एजेंडे को धार

युवक को मीडिया क्रिमिनल ने रोका

एक व्यक्ति आरोपी का मुंह बंद करने लगा और उसको सीधे लेकर जेल के अंदर चला गया इसके बाद पुलिस भी वहां से तुरंत निकल गई हालांकि आरोपी के साथ आए एक युवक को मीडिया क्रिमिनल ने रोका और उसका परिचय पूछा तो वह व्यक्ति गाड़ी भागकर वहां से चला गया।

नियम के मुताबिक आरोपी को जेल भेजने के लिए पुलिस को अपनी ही गाड़ी से उसे लेकर जय पहुंचना होता है इस मामले में चौबेपुर थाने के इंचार्ज रतन सिंह ने बताया कि राजेश तिवारी और गणेश नाम के शख्स के बीच लड़ाई हुई थी जिसमें राजेश तिवारी को गिरफ्तार करके चौबेपुर से पनकी में एसीपी की न्यायालय में पेश किया गया था। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई इसके बाद जॉइन पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का बयान सामने आया।

Share This Article
Exit mobile version