Sarabjit Singh Murder Case: पाकिस्तान की जेल में कई सालों तक बंद रहे भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की हत्यारे की मौत पर एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है.जहां बीते दो दिनों से सरबजीत की हत्या करने वाले आमिर सऱफराज तांबा की हत्या किए जाने की खबर सोशल मीडिया से लेकर तमाम मीडिया चैनलों के जरिए पता चली तो वहीं अब उसके अभी जिंदा होने की भी बात पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से कही जा रही है.पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात का दावा किया है कि,आमिर सरफराज तांबा अभी जीवित है।
Read More: ‘दशकों तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस ने मौका गंवा दिया’गया से PM Modi ने विपक्ष पर बोला हमला
आमिर सरफराज के जिंदा होने का दावा
आपको बता दें कि,लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के करीबी सहयोगी आमिर सरफराज तांबा पर सनंत नगर स्थित उसके आवास पर मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर दिया था.जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया था।लाहौर एक एसएसपी सैयद अली रजा ने पाकिस्तान के डॉन अखबार को बताया कि, वो अभी तक जीवित है लेकिन गंभीर रुप से घायल है.हालांकि एसएसपी ने पाकिस्तानी मीडियो को भी इस बात की कोई जानकारी नहीं दी कि,अगर वो जीवित है तो उसे कहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंत्री मोहसिन नकवी ने भारत पर मढ़ा हत्या का आरोप
वहीं पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने आमिर सरफराज तांबा की हत्या का आरोप भारत पर लगाया है.उनका कहना है कि,इस बात से बिल्कुल इनकार नहीं किया जा सकता है कि,आमिर सरफराज की हत्या में भारत का हाथ नहीं है.नकवी ने पिछले कई दिनों में पाकिस्तान में हुई हत्याओं को लेकर भारत पर उसका आरोप मढ़ा है.हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले पर कुछ भी कहने पर अपनी चुप्पी साध रखी है.वहीं पाकिस्तानी मंत्री के इन आरोपों पर भारत सरकार की ओर से भी कोई जवाब नहीं दिया गया है।
अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की थी हत्या
14 अप्रैल रविवार को दो अज्ञात हमलावरों ने आमिर सरफराज की गोली मारकर हत्या कर दी थी.आमिर उस समय लाहौर स्थित अपने आवास पर था जब उस पर हमला हुआ.हमलावरों ने घर की घंटी बजाई जैसे ही आमिर तांबा ने घर का दरवाजा खोला तो हमलावरों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिग कर दी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।बताया जाता है कि,आमिर सरफराज और उसके साथी ने आईएसआई के कहने पर साल 2013 में लाहौर जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.सरबजीत की हत्या अफजल गुरु को भारत में फांसी दिए जाने के 2 महीने बाद की गई थी जो मुंबई हमले का मास्टरमाइंड था।
Read More: झेलम नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी,4 लोगों की मौत,बचाव अभियान जारी