खजुराहो संवाददाता: समीर
Khajuraho: विश्व पर्यटन नगरी में नौवें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में छटवीं शाम भारतीय हिंदी फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता गुलशन ग्रोवर के नाम रही। समारोह में गुलशन ग्रोवर को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्होंने समारोह में दर्शकों को बैडमैन, हम इंस्पेक्टर दूजे किसम के हैं, केशरिया, माया तेरी तो मैं पलट दूंगा काया सहित अन्य फिल्मी डॉयलॉग सुनाए तो सारा परिसर तालियों से गूंज उठा। गुलशन ग्रोवर के साथ फोटो खिंचाने और सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई। सभी फैन्स ने उनको घेर लिया।
read more: ITR भरने का आखिरी मौका! 31 दिसंबर से पहले कर लें सिम से रिलेटेड ये सारे काम
महोत्सव 22 दिसम्बर तक चलेगा
गुलशन ग्रोवर ने कहा कि खजुराहो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल आने वाले समय में और आगे जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रीदेवी एक परिपक्व कलाकार थी, उनके साथ काम करने का और सीखने का अवसर उन्हें मिला। उन्होंने खजुराहो फ़िल्म फेस्टिवल श्रीदेवी को समर्पित किया। उक्त सात दिवसीय महोत्सव 22 दिसम्बर तक चलेगा। इस समारोह की छटवी शाम में शामिल हुई फ़िल्म लेखक और निर्देशक-अमित राय,सोनाली अग्रवाल,संजय सिंह सहित अन्य अतिथियों को शुष्मिता मुखर्जी ने शॉल श्रीफ़ल तथा स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
क्रेजी ग्रुप के कलाकारों ने प्रस्तुति दी
खजुराहो के पाहिल वाटिका परिसर के मुक्ताकाशी मंच पर खजुराहो फिल्म महोत्सव का समारोह में राजस्थानी नृत्य घूमर के साथ ही मुम्बई से आए क्रेजी ग्रुप के कलाकारों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी।
read more: अंकिता लोखंडे ने अपने पति से कहा- मुझे तुम्हारे साथ…