“ठाकुर भी मारा गया मिल गई अब अखिलेश यादव को तसल्ली”…Sultanpur डकैती कांड में अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर पर पिता का बड़ा आरोप

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
सुल्तानपुर

Sultanpur Encounter: बहुचर्चित सुल्तानपुर लूट कांड में यूपी एसटीएफ को आज एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। डकैती में शामिल मंगेश यादव के बाद आज यूपी एसटीएफ की लखनऊ यूनिट ने 1 लाख के इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ और उन्नाव पुलिस की मुठभेड़ में अनुज प्रताप सिंह और उसके साथी के साथ यह मुठभेड़ सुबह करीब 4 बजे के आस-पास हुई इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई लेकिन आखिरकार पुलिस की गोली से अनुज प्रताप सिंह मारा गया।

Read more: Mayavati का कांग्रेस पर तीखा हमला,कहा-‘दलित नेताओं का केवल बुरे वक्त में होता है इस्तेमाल’, बाबा साहेब के रास्ते पर चलने की दी सलाह

यूपी में अपराधियों के एनकाउंटर पर गरमाई सियासत

सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल 8 बदमाशों को अब तक पुलिस ने दबिश के दौरान गिरफ्तार किया है जबकि 2 बदमाश मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह को मुठभेड़ में ढेर किया है। इसको लेकर पुलिस का कहना है कि,मंगेश यादव और अनुज को भी एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार करने की कोशिश की गई लेकिन बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश मारे गए।

Read more: Chess Olympiad 2024: भारत की शतरंज टीम ने ओलंपियाड में जीते स्वर्ण पदक,PM मोदी ने की सराहना

अखिलेश यादव ने शुरु से एनकाउंटर पर उठाए सवाल

मंगेश यादव एनकाउंटर मामले पर यूपी में खूब सियासी बयानबाजी देखी गई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया और सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर जमकर हमला बोला था जिस समय उन्होंने यह कहा था कि,यूपी में जाति देखकर पुलिस एनकाउंटर करती है इस पर खूब सियासी घमासान मचा था।

Read more: भारत-अमेरिका के रिश्ते में दिखी मधुरता जब PM मोदी बोले…’जब दिल के दरवाजे खुलते हैं तो घर के दरवाजे खुलते हैं’

अनुज सिंह के एनकाउंटर पर सपा नेता ने सरकार पर कसा तंज

वहीं एक बार फिर अब जब अनुज प्रताप सिंह को आज यूपी एसटीएफ की टीम ने उन्नाव में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया तो सपा नेता सुनील सिंह साजन ने सोशल मीडिया पर योगी सरकार को लेकर तंज कसा है। सुनील सिंह साजन ने एक्स पर लिखा,अब योगी जी की पुलिस उत्तर प्रदेश में अकाउंट सैटल एनकाउंटर कर रही है। सपा नेता की इस पोस्ट पर बीजेपी की ओर से प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने जवाब देते हुए कहा,क्राइम और करेप्शन पर सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। यूपी सरकार अपराधियों,आतंकियों और माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए जाति का चश्मा नहीं चढ़ाती है। अपराधी को दंड मिले इसको लेकर काम करती है बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा,अखिलेश यादव अपराधियों के संरक्षणकर्ता हैं वो जरुर जाति-धर्म का चश्मा लगाकर अपराधियों को संरक्षण देते हैं।

Read more; Delhi: केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं आतिशी, कहा-‘भरत की तरह राम के लौटने का करूंगी इंतजार’

पिता ने कहा,’मिल गई अब अखिलेश यादव को तसल्ली’

सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर उसके पिता धर्मराज सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को इसका जिम्मेदार बताते हुए कहा कि,ठाकुरों का एनकाउंटर करवाकर अब अखिलेश यादव को तसल्ली मिल गई। उन्होंने बताया उनके परिवार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है उन्हें भी सिर्फ इतना मालूम है कि,पुलिस ने एनकाउंटर करके अनुज को मृत घोषित कर दिया है। अनुज के खिलाफ गुजरात के सूरत में एक मामला दर्ज था इसके बाद वह जून में घर आया था फिर घर नहीं आया।

Read more; Supreme Court का ऐतिहासिक फैसला! चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना और डाउनलोड करना अपराध, पॉक्सो एक्ट में बदलाव की सलाह

सरगना विपिन का बेहद करीबी था अनुज प्रताप सिंह

आपको बताते चलें कि,अनुज प्रताप सिंह अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के जनापरु का रहने वाला था वह इस डकैती कांड के सरगना विपिन सिंह का सबसे करीबी था। विपिन सिंह के साथ ही उसने गुजरात में एक बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम दिया था यह डकैती गुजरात के सूरत में हुई थी। विपिन सिंह ने सुल्तानपुर डकैती मामले में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था जिस पर अखिलेश यादव ने कहा था कि,मुख्य आरोपी को पुलिस ने मिलीभगत से पहले ही सरेंडर करा दिया है।

Read more: Tirupati Laddu controversy: सीएम चंद्रबाबू नायडू ने SIT जांच के आदेश दिए, बोले-“भगवान के चमत्कार से बचा था”

Share This Article
Exit mobile version