भारत में खुला टेस्ला का पहला ऑफिस

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra
The logo marks the showroom and service center for the US automotive and energy company Tesla in Amsterdam on October 23, 2019. (Photo by JOHN THYS / AFP) (Photo by JOHN THYS/AFP via Getty Images)

Tesla: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने पुणे मे एक ऑफिस किराये पर लेकर टेस्ला का ऑफिस खोला है, आपको बता दे की PM मोदी कुछ दिन पहले अमेरिका के दौरे पर थे, जहां Twitter के मालिक एलन मस्क ने खुद को मोदी का बहुत बड़ा Fan बताते हुए कहा कि मैं भारत के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं।

मुझे लगता है कि भारत में दुनिया के किस अन्य देश के मुकाबले अधिक संभावनाएं हैं, मैं कह सकता हूं कि पीएम मोदी भारत के लिए सही चीजें करना चाहते हैं, उनका नजरिया नई कंपनियों को लेकर बहुत दानशील है, वह अपने देश के लिए अच्छा करना चाहते है, साथ ही तभी ये संकेत मिल गए थे कि जल्द ही भारत में Tesla कंपनी की लॉन्चिंग होने वाली है।

कहां खुला है टेस्ला का पहला ऑफिस

बिज़नस न्यूज़ डेस्क, एलन मस्क की टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने पुणे के विमान नगर में पंचशील बिजनेस पार्क में कार्यालय स्थान किराए पर लेकर खोले है।

भारत में करना चाहते है निवेश

जब पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क से पूछने पर मस्क ने कहा कि मोदी को अपने देश की बहुत परवाह है, इसलिए वे भारत में निवेश को लेकर बहुत एक्टि रहते है। हम भी भारत में निवेश की संभावनाएं तलाश रहे हैं, हम बस सही समय का इंतजार कर रहे है।  

60 महीने के लिए है टेस्ला ऑफिस किराए पर

रियल एस्टेट एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स के मुताबिक टेस्ला 60 महीने के लिए ऑफिस किराए पर लेने के लिए 11.65 लाख रुपये का महीना किराया और 34.95 लाख का लाख रुपये की security depositका भरपाई करेगी, तो वही पंचशील बिजनेस पार्क मौजूदा समय में अभी बन ही रहा है और इसकी कुल साइज 10,77,181 वर्ग फुट है।

पांच कार पार्क और 10 बाइक पार्क मे शामिल

टेस्ला का यह ऑफिस यह पुणे इंटरनेशनल हवाई अड्डे से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, समझौते के तहत परिसर में पांच कार पार्क और 10 बाइक पार्क भी शामिल हैं, यहां कल्याणी नगर, कोरेगांव पार्क, वाडगांवशेरी और खराडी जैसे आवासीय केंद्रों से आसानी से पहुंचा जा सकता है।

4 साल पहले ही हुई थी पंजीकृत

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार टेस्ला के विदेशी आपूर्तिकर्ताओं, खासकर चीनी आपूर्तिकर्ताओं को देश में घटकों के निर्माण की अनुमति दे सकती है। हालांकि, सरकार किसी खास कंपनी को छूट देने की इच्छुक नहीं है। टेस्ला ने 2019 में बेंगलुरु में अपनी भारतीय सहायक कंपनी पंजीकृत की थी और देश में इलेक्ट्रिक वाहन और ईवी बैटरी बनाने के लिए एक कारखाना स्थापित करने की योजना बनाई थी।

Share This Article
Exit mobile version