Tesla Model Y Launched In India Price Features:दुनिया की अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में आधिकारिक रूप से कदम रख दिया है। मंगलवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में कंपनी के पहले शोरूम का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिरकत की और टेस्ला को भारत में स्वागत करते हुए कहा, “Tesla, Welcome to India!”टेस्ला का यह शोरूम भारत में ब्रांड की पहचान को मजबूत बनाने का पहला कदम माना जा रहा है, हालांकि कंपनी फिलहाल देश में वाहन निर्माण शुरू नहीं करेगी।
Read more :Gold Rate Today: सोने के दाम में हुआ इजाफा या फिर आई गिरावट? जानें आपके शहर का लेटेस्ट रेट…
फिलहाल भारत में नहीं होगा कारों का निर्माण

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि टेस्ला फिलहाल भारत में केवल कारों की बिक्री पर फोकस करेगी, निर्माण की कोई योजना अभी नहीं है। हालांकि, टेस्ला की ओर से अभी तक इस विषय में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला की वेबसाइट पर मॉडल वाई (Model Y) इलेक्ट्रिक कार को भारत में ₹60 लाख की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। यह वही मॉडल है जिसकी कीमत अमेरिका और चीन में काफी कम है, जिससे आयात कर को लेकर पुराने विवाद फिर चर्चा में आ गए हैं।
नई ईवी नीति से बढ़ी टेस्ला की संभावनाएं

भारत सरकार द्वारा हाल ही में घोषित की गई नई ईवी नीति ने वैश्विक ईवी निर्माताओं के लिए भारत को और आकर्षक बना दिया है। इस नीति के तहत आयात शुल्क में रियायत और स्थानीय निर्माण की दिशा में प्रोत्साहन शामिल हैं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पहले भी भारत में निवेश की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन उच्च आयात शुल्क को बड़ी बाधा मानते आए हैं।इस साल की शुरुआत में टेस्ला ने भारत में कर्मचारियों की भर्ती शुरू की थी, जिससे कंपनी की एंट्री को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। अब जब पहला शोरूम खुल चुका है, तो यह संकेत है कि टेस्ला भारतीय बाजार को लेकर गंभीर है।
भारत में टेस्ला के सामने कई चुनौतियां
हालांकि टेस्ला की भारत में एंट्री एक बड़ी खबर है, लेकिन कंपनी के लिए यह सफर आसान नहीं होगा। अमेरिका और चीन में जहां टेस्ला को पहले से ही बीवाईडी (BYD) जैसी कंपनियों से जबरदस्त प्रतिस्पर्धा मिल रही है, वहीं भारत में ईवी बाजार अभी शुरुआती दौर में है।टेस्ला को भारत में उपभोक्ता आधार बनाने, कीमत को प्रतिस्पर्धी रखने और स्थानीय जरूरतों को समझने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।कंपनी का दूसरा शोरूम जल्द ही नई दिल्ली में खुलने की उम्मीद है, जिससे टेस्ला की उपस्थिति भारत के प्रमुख महानगरों में और मजबूत होगी।