Jammu Kashmir: 8 अकटूबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir Assembly Elections) के नतीजों का ऐलान हुआ तो उसी समय एक बार फिर से आतंकवादियों ने नापाक हरकत को अंजाम दिया।जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) में आतंकियों ने प्रादेशिक सेना के 2 जवानों का अपहरण कर लिया जिसमें से एक जवान आतंकियों के चंगुल से खुद को छुड़ाने में सफल हो गया जबकि दूसरे जवान को आतंकियों ने अपनी गिरफ्त में रखकर मार डाला।
सेना के दो जवानों का आतंकियों ने किया अपहरण
अनंतनाग में प्रादेशिक सेना के दो जवानों की खोजबीन के लिए सेना ने काफी देर तक सर्च ऑपरेशन चलाया इस दौरान आतंकियों द्वारा अपह्रत किए गए जवान का सेना को शव बरामद हुआ जवान के शव पर गोलियों के कई निशान मिले हैं।अपह्रत किए गए जवान की पहचान हिलाल अहमद (Hilal Ahmed) के तौर पर हुई है पुलिस ने जवान के शरीर पर गोलियों के कई निशान होने की पुष्टि की है साथ ही जवान के शरीर पर चाकू से भी हमला किया गया पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
एक जवान का पुलिस को बरामद हुआ शव
आपको बता दें कि,जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में यह घटना ऐसे समय हुई है जब 8 अकटूबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे थे।जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 समाप्त होने के बाद पहली बार शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुए चुनावी नतीजों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) और कांग्रेस गठबंधन (Congress alliance) ने जीत दर्ज की है नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से उमर अब्दुल्ला नए सीएम होंगे।जम्मू-कश्मीर में अब नई सरकार बनने जा रही है ऐसे में पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आकाओं को यह बिल्कुल रास नहीं आ रहा कि,यहां नई सरकार का शांतिपूर्ण तरीके से गठन हो केंद्र और राज्य सरकार के लिए घाटी में होने वाले आतंकी हमलों पर विराम लगाना एक बड़ी चुनौती होगी।
Read More: UP By-Election 2024: उपचुनाव से पहले सियासी हलचल तेज, सपा ने की 6 उम्मीदवारों की घोषणा
इससे पहले भी किया जा चुका जवानों का अपहरण
इससे पहले अगस्त 2023 में भी जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में इस तरह का मामला सामने आया था सेना का यह जवान कुलगाम से छुट्टी पर आया था जो कुछ दिनों में अचानक लापता हो गया पुलिस ने काफी दिनों तक जवान को ढूढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें पुलिस को सफलता मिली और जवान को कुछ दिनों में ढूढ़ निकाला था।साल 2020 में भी आतंकियों ने ऐसी ही एक नापाक हरकत को अंजाम दिया था कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी के जवान शाकिर मंजूर वागे का आतंकियों ने अपहरण कर लिया था हालांकि इस घटना के 5 दिनों के बाद जवान के परिजनों को घर के पास ही शाकिर के कपड़े मिले थे और उसका शव कश्मीर के कुलगाम जिले में मिला था।