Anantnag में आतंकियों ने टूरिस्ट कपल पर बरसाई गोलियां,BJP नेता को उतारा मौत के घाट

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Jammu Kashmir: देश में हो रहे 18वीं लोकसभा चुनाव के बीच आतंकियों ने कश्मीर में दो अलग-अलग फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. आतंकियों ने राजस्थान के जयपुर निवासी एक कपल को निशाना बनाया और एक पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतारा. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.सुरक्षा पूरी तरह से चाक चौबंद कर दी गई है. पुलिस के अनुसार जिस इलाके में यह घटना हुई है, उसकी घेरेबंदी कर ली गई है. आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन शुरू किया गया है.

Read More: RCB ने CSK को 27 रनों से धोया,प्लेऑफ में पहुंची कोहली की टीम,थाला फैंस का टूटा दिल

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी जानकारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस

बताते चले कि आतंकवादियों ने राजस्थान के जयपुर निवासी एक कपल को निशाना बनाया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार दंपती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों को आंतकियों की फायरिंग में गोली लगी है. वहां पर पूर्व सरंपच एजाज अहमद को आतंकियों ने निशाना बनाया. इसमें सरपंच की मौत हो गई.पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम अनंतनाग जिले के यन्नार इलाके में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में राजस्थान के जयपुर की एक महिला और उसका पति घायल हो गए.

बता दे कि इस घटना की जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी दी है. कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घायलों की पहचान राजस्थान के जयपुर की फरहा और उसके पति तबरेज के रूप में हुई है.

आतंकियों ने एक टूरिस्ट कैंप को निशाना बनाया

आतंकियों ने एक टूरिस्ट कैंप को निशाना बनाया

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पहलगाम में एक टूरिस्ट कैंप को निशाना बनाया था. यहां जयपुर के एक कपल फरहा और तबरेज को गोली लगी है. दोनों पति-पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल दंपत्ति को उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल अनंतनाग में भर्ती कराया गया है. इन हमलों में लिप्त आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया है. इन हमलों ने वादी में चुनाव के मददेनजर किए गए सुरक्षा प्रबंधों की भी पोल खोल दी है. अनंतनाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए पहले मतदान 25 मई को होना है.

Read More: UP Police Constable 2024 की दोबारा परीक्षा होने की सामने आई तारीख पूरी तरह से फर्जी

इन हमलों का समय चिंता का विषय-महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती

इस घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन सुरक्षा बलों की टीम इलाके में पहुंची. जिस इलाके में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था,उसकी पूरी तरह से घेराबंदी की गई है. सर्च अभियान जारी है. आतंकी हमले की घटना पर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने टिप्पणी की और एक एक्स पोस्ट में कहा, “हम आज पहलगाम में हुए हमले की निंदा करते हैं, जिसमें दो पर्यटक घायल हो गए और इसके बाद शोपियां के हीरपोरा में एक सरपंच पर हमला हुआ. इन हमलों का समय चिंता का विषय है, जहां दक्षिण कश्मीर में बिना किसी कारण के चुनाव में देरी किया गया. यह चिंता की बात इसलिए भी है क्योंकि विशेष रूप से भारत सरकार लगातार यहां सामान्य स्थिति के दावे कर रही है.

फारूक अब्दुल्ला ने आतंकी हमलों की निंदा की

जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला

इस घटना पर जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने अनंतनाग और शोपियां में हुए आतंकी हमलों की निंदा की. उन्होंने कहा है कि क्रूरता के ऐसे कार्य जम्मू-कश्मीर में शांति हासिल करने में गंभीर बाधा बने हुए हैं.

Read More: CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.98% पास,लड़कियों ने मारी बाजी

Share This Article
Exit mobile version