Kathua में सैन्य वाहनों पर आतंकी हमला, जेसीओ समेत 5 जवान शहीद,मुठभेड़ जारी….

Mona Jha
By Mona Jha

Kathua Terrorist Attack :जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सेना के गश्ती दल पर आतंकियों की तरफ से घात लगाकर किए गए हमले में जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच सैन्यकर्मी बलिदान हो गए। वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हैं। दरअसल जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों ने सेना के वाहनों पर हमला किया, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए।

यह हमला सुदूर माछेदी इलाके में हुआ। हमले के बाद आतंकवादी फरार हो गए, और सेना ने उनकी तलाश के लिए पैरा कमांडो को हेलीकॉप्टर के जरिए इलाके में उतारा है। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद के मुखौटा संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है।

Read more :Kathua Terror Attack: कठुआ में आतंकी हमला, सेना के वाहन पर फेंका ग्रेनेड, मुठभेड़ जारी, 48 घंटे में ये दूसरा हमला

कठुआ में सैन्य वाहनों पर आतंकी हमला

कठुआ जिले में सोमवार को हुए इस आतंकवादी हमले में आतंकियों ने घनी धुंध का फायदा उठाकर सैन्य वाहनों पर घात लगाकर हमला किया। ग्रेनेड से हमला शुरू होने के बाद आतंकियों ने लगातार गोलीबारी की, जिससे जेसीओ समेत पांच सैन्यकर्मी बलिदान हो गए और पांच अन्य घायल हो गए। हमले के तुरंत बाद सेना ने कार्रवाई करते हुए आतंकियों को घेर लिया और दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। यह हमला जम्मू संभाग में पिछले महीने हुए चार आतंकी हमलों के ठीक एक माह बाद हुआ है।

Read more :Menstrual Leave: सुप्रीम कोर्ट ने मासिक धर्म अवकाश पर दी टिप्पणी, कहा-ऐसी छुट्टी अनिवार्य करने पर हो सकता है उल्टा असर

ड्रोन व खोजी श्वान की मदद ली जा रही है

मुठभेड़स्थल पर हेलीकॉप्टर से पैरा कमांडो भी उतारे गए हैं और ड्रोन व खोजी श्वान की भी मदद ली जा रही है। कठुआ के दूरदराज क्षेत्र में हुए इस हमले के बाद अतिरिक्त सुरक्षाबल भी भेजे गए हैं। सेना व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। इस बीच, घायल जवानों को बिलावर अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद हेलीकॉप्टर से पठानकोट के सैन्य अस्पताल में भेज दिया गया है।

Read more :NEET Paper Leak: SC में शुरु हुई सुनवाई,जानिए कोर्ट ने क्या कहा ?

अंजाम ..

  • 4 मई, 2024 : पुंछ में वायुसेना के वाहन पर हमला, एक जवान बलिदान व चार घायल
  • 22 दिसंबर, 2023 : पुंछ के डेरागली में सैन्य वाहन पर हमला, पांच जवान बलिदान
  • 18 अप्रैल, 2023 : पुंछ के संगयोट में सैन्य वाहन पर हमला, पांच सैनिक बलिदान जम्मू संभाग में जून में हुए थे चार हमले
  • 9 जून : रियासी में शिवखोड़ी धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें नौ यात्रियों की मौत और 41 घायल हो गए थे।
Share This Article
Exit mobile version