Poonch Terror Attack: केंद्र सरकार और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से आतंकी और आतंकवाद पर लगातार कड़ी कार्रवाई के बावजूद जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.घाटी में आए दिन पाकिस्तान समर्थित आतंकी आतंकी घटनाओं को अंजाम देकर बेगुनाहों और सुरक्षाबलों की जान ले रहे हैं.सरकार लाख दावे करती रहे कि,घाटी में अब किसी तरह के आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लेकिन ये सारे दावे उस वक्त फेल हो जाते हैं जब एक के बाद एक आतंकी वारदातों की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनते हैं।
read more: LPG सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती,नए साल से पहले कंपनी ने लोगों को दिया तोहफा
आतंकी हमले में 4 जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के पुंछ में गुरूवार को आतंकी हमले में देश के 4 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 3 जवान गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन के लिए सुरनकोट जा रहे सेना के 2 वाहनों पर पहले से घात लगाकर हमला किया.आतंकियों ने धत्यार मोड़ पर एकाएक सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी इस दौरान सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई भी की लेकिन इसके बावजूद आतंकवादी इस आतंकी हमले को अंजाम देने में कामयाब रहे और सुरक्षाबलों के हथियारों को भी अपने साथ उठाकर ले गए।
read more: आज बाजार में लॉन्च होगा POCO M6 5G,मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू
आपको बता दें कि,आतंकियों की ओर से किया गया ये हमला इतना खतरनाक था कि,इसमें शहीद हुए जवानों के शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए हैं.सेना ने एक बयान जारी कर बताया है कि,हमले में 4 जवान शहीद हुए हैं जबकि 3 जख्मी हैं.हालांकि हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.हमले की जानकारी पाकिस्तान के पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने ली है।
PAFF ने ली हमले की जिम्मेदारी
इस आतंकी हमले के बाद घटनास्थल से बेहद व्यथित करने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं.इनमें सड़कों पर हर तरफ खून ही खून सैनिकों के टूटे हेलमेट और गाड़ियों के शीशे बिखरे दिखाई दे रहे हैं.इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि,हमला कितना वीभत्स होगा।आपको बता दें कि,PAFF पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की एक ब्रांच है जो 2019 के बाद चर्चा में आया.इस संगठन के आतंकी ज्यादातर छिपकर हमले को अंजाम देते हैं.गृह मंत्रालय ने इस साल जनवरी में PAFF पर बैन लगाया था.इससे पहले भी इस तरह के आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे इसकी जिम्मेदारी भी PAFF ने ली थी।