श्रीनगर में आतंकी हमला, आतंकियों ने पुलिस को बनाया निशाना, मारी गोली

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आज रविवार शाम आतंकी हमला हुआ। यह आतंकी हमला श्रीनगर जिले के ईदगाह इलाके के पास का हैं। जहां पर आतंकियों ने इंस्पेक्टर रैंक के एक पुलिस अधिकारी पर क्रिकेट खेलते वक्त हमला किया हैं। यहीं नहीं आतंकियों ने ताबाड़तोड़ गोलीबारी भी की हैं। वहीं आतंकियों ने जिस पुलिस अधिकारी पर हमला किया हैं उसको आनन फानन अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।

सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया

आपको बता दे कि आतंकी हमला के तुरंत बाद पुलिस और सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया हैं। साथ ही सर्च ऑपरेशन जारी हैं। लेकिन अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

हमले की जिम्मेदारी TRF-लश्कर ने ली

मिली कुछ जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी को जब गोली मारी गई उस वक्त वह क्रिकेट खेल रहे थे। वहीं इस हमले की जिम्मेदारी TRF-लश्कर ने ली है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जानें ईदगाह इलाके के बारें में

आपको बता दे कि श्रीनगर का ईदगाह इलाका सबसे व्यस्तम इलाकों में से एक है। वहीं रविवार को अन्य दिनों के मुकाबले में यहां अधिक भीड़ होती है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में युवा यहां क्रिकेट खेलने के लिए पहुंचते हैं। मिली कुछ जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर मसरूर अहमद भी रविवार को क्रिकेट खेलने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान आतंकी खेल मैदान में आ घुसे और उन्हें एक के बाद एक गोलियां दाग कर इंस्पेक्टर मसरूर को लहूलुहान कर दिया।

Share This Article
Exit mobile version