J&K के अनंतनाग में आतंकी हमला,Bihar के मजदूर की गोली मारकर हत्या

Mona Jha
By Mona Jha

Jammu & Kashmir:जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने टारगेट किलिंग वारदात को अंजाम दिया है.जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने बिहार के रहने वाले एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी है.आतंकियों ने इस घटना को अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में अंजाम दिया है जहां आतंकियों के हमले में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान राजा शाह के रूप में हुई है जो बिहार का रहने वाला है।

Read More:Kejriwal को कैबिनेट मंत्रियों के साथ VC के जरिए बातचीत करने की हाईकोर्ट से मांग..

आतंकियों ने टारगेट किलिंग को दिया अंजाम

बताया जा रहा है कि,पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने राजा शाह की गर्दन और पेट में दो गोलियां मारी और वारदात के तुरंत बाद वहां से फरार हो गए.बिहार के रहने वाले राजा शाह को लोगों की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.इस घटना के बाद तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने पूरे इलाके को घेरकर सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है।

Read More:PM मोदी ने ऐसे देखा रामलला का सूर्य तिलक, कहा-” हर किसी के लिए परम आनंद का पल है”

इलाके में सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

आपको बता दें कि,आतंकियों ने बिहार के मजदूर राजा शाह को रोककर पहले उसका आधार कार्ड चेक किया और फिर उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.हमले के दौरान राजा शाह को 2 गोलियां लगी एक गोली उसके गले में लगी,जबकि दूसरी उसके पेट में लगी थी.आनन-फानन में उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसे बचाया नहीं जा सका.इस घटना के बाद से सुरक्षाबल लगातार आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं।

Read More:19 अप्रैल को 102 सीटों के लिए मतदाता करेंगे मतदान,जानिए किस राज्य की कितनी सीटों पर होगी वोटिंग?

BJP सांसद ने हिसाब पूरा करने का किया दावा

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बिहार के प्रवासी मजदूर की आतंकियों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा,ये दुर्भाग्यपूर्ण है…केंद्र सरकार को वहां सभी को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए जो लोग वहां काम करने गए हैं उन्हें सुरक्षा देना केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन का दायित्व बनता है।भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने भी जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी वारदात पर अपना दुख जताया है उनका कहना है कि,प्रशासन वहां कार्रवाई कर रहा है…मुआवजे के लिए भी जम्मू-कश्मीर प्रशासन इसका ध्यान रखेगा…ऐसे आतंकी कब तक जिंदा रहेंगे?आप देखेंगे कि,उनका हिसाब हो जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version