Bahraich News: बहराइच में भेड़िये का आतंक! दो वर्षीय मासूम की मौत, बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
wolf attack

Terror of wolves in Bahraich: बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र में भेड़िये (wolves) का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार रात भेड़िये ने एक बार फिर खौफनाक घटना को अंजाम दिया। ग्राम पंचायत गरेठी गुरदत्त सिंह के नववन गरेठी में एक मां के साथ सो रही मासूम अंजली (2) पर भोर पहर करीब 4 बजे भेड़िये ने हमला कर दिया। अंजली की मां मीनू के साथ सो रही थी, जब भेड़िया अचानक आकर अंजली को उठाकर गन्ने के खेत की ओर भाग गया।

Read more: Jharkhand: आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट के दौरान 11 अभ्यर्थियों की मौत, BJP ने की सरकार की कड़ी आलोचना

गन्ने के खेत में मिला मासूम का शव

शोर सुनकर मीनू की नींद खुली और उसने शोर मचाते हुए भेड़िये का पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भेड़िया भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन कैमरे की मदद से तलाश शुरू की। कुछ ही दूरी पर, गांव से लगभग एक किमी दूर, अंजली का शव पड़ा मिला। मासूम का शव देखकर परिजनों में मातम छा गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए।

Read more: ED Raid: आम आदमी पार्टी के विधायक Amanatullah Khan के घर सुबह-सुबह पड़ा छापा, AAP ने कहा- ‘मोदी की तानाशाही जारी’

बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर

भेड़िये का हमला यहीं नहीं रुका। हरदी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटिया के मजरा बाराबिगहा में एक और भयावह घटना घटी। रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे 60 वर्षीय कमला पर भी भेड़िये ने हमला कर दिया। कमला घर के आंगन में सो रही थी जब भेड़िये ने अचानक उन पर हमला किया, जिससे वो जोर से चीख पड़ीं। चीख सुनकर परिजन तुरंत वहां पहुंचे और उन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कमला की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

Read more: Paris Paralympics 2024: निषाद कुमार ने ऊंची कूद में जीता रजत पदक, भारत के नाम किया सातवां मेडल

हमले का सिलसिला जारी

हरदी थाना क्षेत्र में भेड़िये के हमलों का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार की रात को भी भेड़िये ने एक और घटना को अंजाम दिया था। पारस (7) नामक बच्चा अपनी मां गुड़िया के साथ सो रहा था जब भेड़िये ने अचानक उस पर हमला कर दिया। पारस की चीख सुनकर परिवार के अन्य सदस्य जाग गए और भेड़िया वहां से भाग निकला। घायल पारस को सीएचसी महसी में भर्ती करवाया गया है। इसी तरह, रविवार तड़के कुन्नू लाल (55) पर भी भेड़िये ने हमला किया। उनके परिवार के लोग समय पर पहुंच गए, जिससे उनकी जान बच गई। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read more: UP News: अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष समिति का गठन, 1 सितंबर से शुरू होगी इस जिले में कार्यवाही

डीएफओ समेत आला अधिकारी पहुंचे मौके पर

भेड़िये के हमलों की सूचना पर डीएफओ अजीत प्रताप सिंह, एसडीएम अखिलेश सिंह, नायब तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव और सीओ रूपेंद्र गौड़ समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों को भेड़िये के खतरों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ इलाके में तलाश अभियान को और तेज कर दिया गया है।

Read more: Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए ध्वज और प्रतीक चिन्ह का किया अनावरण

अब तक नौ की मौत और 31 घायल

हरदी थाना क्षेत्र में भेड़िये के हमले से दहशत फैल गई है। अब तक भेड़िये के हमलों में नौ लोगों की मौत हो चुकी है और 31 लोग घायल हो चुके हैं। वन विभाग अब तक चार भेड़ियों को पकड़ चुका है, लेकिन हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Read more: Kerala News: JP Nadda ने हेमा समिति रिपोर्ट को लेकर केरल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

मंडलायुक्त ने किया दौरा

शनिवार की रात, मंडलायुक्त शशि भूषण लाल ने भी भेड़िया प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से बातचीत की और भेड़िये को पकड़ने के लिए चल रही कवायद का जायजा लिया। इस दौरान विधायक महसी सुरेश्वर सिंह और मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह भी मौजूद रहीं। खुद मंडलायुक्त ने भी ड्रोन की मदद से निगरानी की, ताकि भेड़िये को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। हरदी में फैला यह खौफनाक मंजर ग्रामीणों के बीच भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर रहा है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा उपाय तेज किए जा रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों की चिंता बढ़ती जा रही है। ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि प्रशासन तेजी से कार्रवाई करे ताकि और किसी की जान न जाए।

Read more: IIT BHU की छात्रा से गैंगरेप के दो आरोपी जेल से बाहर, भाजपा MLA के साथ जश्न मनाते विवादास्पद फोटो वायरल

Share This Article
Exit mobile version