Bahraich में एक बार फिर से भेड़िये का आतंक…ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला, मां की बहादुरी से बचा बच्चा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Bahraich: यूपी में भेड़िए का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बहराइच (Bahraich) जिले में भेड़िए द्वारा एक बार फिर से हमला करने की घटना सामने आई है. इस बार एक मां की सतर्कता और साहस के कारण उसका बच्चा बाल-बाल बच गया, जबकि भेड़िए ने पास में बंधी बकरी के बच्चे को अपना निशाना बनाया.

Read More: UP ByElections 2024: मिल्कीपुर पहुंचे Keshav Prasad Maurya ने सपा पर बोला हमला, अयोध्या में BJP की हार पर दिया बड़ा बयान

बच्चा ले जाने की कोशिश, मां की चीख ने बचाई जान

बताते चले कि यह घटना शनिवार रात की है जब रामगांव के इमाम खां पुरवा गांव में रहने वाली एक महिला अपने 3 वर्षीय बेटे नियाज के साथ घर के बाहर सो रही थी. रात के करीब 10 बजे अचानक एक भेड़िया वहां पहुंचा और नियाज को दबोचकर ले जाने लगा. वैसे ही मां की नींद खुली तो उसने तुरंत चीखना शुरू कर दिया, जिससे भेड़िया बच्चे को छोड़ने पर मजबूर हो गया. लेकिन उसने पास में बंधी एक बकरी के बच्चे को अपने पंजों में दबोच लिया और भागने की कोशिश करने लगा.

ग्रामीणों ने पीट-पीटकर भेड़िए को मार डाला

आपको बता दे कि मां की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग लाठी-डंडा लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे. भेड़िया गांव के पास ही 200 मीटर दूर जाकर रुका, जहां ग्रामीणों ने उसे घेरकर पीट-पीटकर मार डाला. इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई.

Read More: PM नेतन्याहू ने की इमैनुएल मैक्रों की आलोचना, Israel पर हथियार प्रतिबंध को बताया ‘शर्मनाक’

वन विभाग की टीम ने की जांच

वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम रात में ही गांव पहुंच गई. बहराइच (Bahraich) के DFO अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि रामगांव के इमाम खां पुरवा गांव में ग्रामीणों ने भेड़िए को मार डाला है और इस मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस घटना की विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.

भेड़ियों का आतंक, ग्रामीणों में डर का माहौल

बहराइच (Bahraich) के महसी तहसील के 50 गांवों में भेड़ियों का आतंक पिछले कुछ समय से बना हुआ है. यहां करीब 80 हजार लोग भेड़ियों के हमलों से डरे हुए हैं और सुरक्षा के लिए रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं. हर गांव में लोगों की टीमें बनाई गई हैं, जो शिफ्ट में गांव की रखवाली करती हैं. ग्रामीण लाठी-डंडे और बंदूक लेकर गांव का गश्त करते रहते हैं ताकि भेड़ियों से अपने परिवार और मवेशियों की सुरक्षा कर सकें.

Read More: Mumbai: अजित पवार गुट के नेता सचिन कुर्मी की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मासूम बच्चों और मवेशियों पर भेड़ियों का हमला

ग्रामीणों का कहना है कि भेड़िए अक्सर छोटे बच्चों और मवेशियों को अपना शिकार बनाते हैं. इस कारण गांवों में भेड़ियों के हमले का खतरा हमेशा बना रहता है. लोग डरे हुए हैं और हर रात अपने बच्चों और मवेशियों को सुरक्षित रखने के लिए पहरा देते हैं. बहराइच (Bahraich) में भेड़ियों का खतरा बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों की जिंदगी मुश्किल हो गई है. हालांकि वन विभाग की टीम इस मामले में जांच कर रही है, लेकिन ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. इस घटना ने फिर से ग्रामीणों के मन में डर पैदा कर दिया है और सुरक्षा की मांग तेज कर दी है.

Read More: बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज शुरू होने से पहले BCCI ने किया बड़ा बदलाव,Shivam Dube की जगह इस प्लेयर की हुई टीम इंडिया में एंट्री

Share This Article
Exit mobile version