Farmers Protest: अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर देशभर के किसान आज देशव्यापी आंदोलन कर रहे हैं.यूपी,हरियाणा,राजस्थान,पंजाब और देश के कोने-कोने से एकत्रित होकर किसान आज दिल्ली कूच कर रहे हैं जिसको देखते हुए प्रशासन की ओर से खासा तैयारियां की गई हैं.किसान आदंलोन के दौरान आज हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने हंगामा किया जहां पुलिस ने किसानों के ऊपर टियर गैस के गोले भी छोड़े जिसके बाद बॉर्डर पर अफरा-तफरी मच गई.आंदोलनकारी किसान आज शंभू बॉर्डर से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन इससे पहले ही किसानों के ऊपर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उनको तितर-बितर करने की कोशिश की.शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच जंग जैसे हालात हो गए हैं और यहां हालात बेकाबू दिखाई दे रहे हैं।
Read more : विपक्ष के एक और पूर्व CM को ईडी का नोटिस, J&K क्रिकेट एसोसिएशन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलावा
सुप्रीमकोर्ट तक पहुंचा किसानों का आंदोलन
आपको बता दें कि,न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर कानून बनाने जैसे कई अन्य मांगों को लेकर पंजाब,हरियाणा और दिल्ली के किसान संगठन आज दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं.भारी तादाद में जुटे किसान आज हजारों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं.किसानों को रोकने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं.जगह-जगह कैरिकेडिंग कर और सड़कों पर कीलें लगाकर पुलिस किसानों को आगे बढ़ने से रोक रही है लेकिन करीब 2500 ट्रैक्टर के साथ किसान दिल्ली की ओर आगे बढ़ रहे हैं,
किसानों को रोकने के लिए हरियाणा के 2 स्टेडियम में अस्थाई जेल भी बनाई गई है।वहीं किसानों का ये आंदोलन अब सुप्रीमकोर्ट तक पहुंच चुका है.सुप्रीमकोर्ट बार एसोसिएशन ने इम मामले में संज्ञान लेने के लिए सीजेआई को चिट्ठी लिखी है.इस पर सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का कहना है कि,अगर जाम से किसी को दिक्कत है तो वो हमें बताए।
Read more : राशन घोटाला मामले में कोलकाता के आधा दर्जन ठिकानों पर सुबह से जारी ED की छापेमारी
शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच जारी जंग
शंभू बॉर्डर पर इस समय किसानों और पुलिस के बीच जंग की स्थिति पैदा हो गई है जहां पुलिस ने किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं.हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.हरियाणा पुलिस ने घोषणा की है कि,जब तक किसान नेता नहीं आ जाते हैं किसी को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा.
अगर इस पर किसी को एसपी या डीसी से बात करनी हो तो इस 9729990500 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।हरियाणा सरकार ने किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस अर्धसैनिक बलों की 114 कंपनियों को तैनात किया है,15 जिलों में धारा 144 को लागू किया है इसके अलावा मोबाइल,इंटरनेट और एसएमएस की सेवा को भी प्रतिबंध कर रखा है।
Read more : ATS के अधिकारी दुष्कर्म मामले में सस्पेंड,विभागीय जाँच का आदेश हुआ जारी..
किसानों के ऊपर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली पर मौजूद काफिले को रोक लिया गया था पुलिस ने किसानों के कई ठिकानों को डिटने किया था.शंभू बॉर्डर पर अभी भी काफी गहमा-गहमी मची हुई है.यहां किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.किसानों के साथ आंदोलन में शामिल लोगों ने अपने मुंह पर रुमाल भी बांधे हुए हैं जिससे कि,पुलिस के आंसू गैस के गोले से बचा जा सके.मौके पर पानी के टैंकरों को भी खड़ा किया गया है ताकि आंसू गैस के असर को भी वहां पर कम किया जा सके.
इस दौरान जब किसान लगातार आगे बढ़ रहे थे तो पुलिस ने उन पर करीब 15 से 20 मिनट तक आंसू गैस के गोले छोड़े हैं हालांकि किसान इसके बाद भी आगे बढ़ने की मांग पर अड़े दिखाई दिए हैं लेकिन जैसे-जैसे किसान आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं पुलिस उन पर बिना देरी किए आंसू गैस के गोले दागे दे रही है।