अजित पवार के रवैये से महायुति में टेंशन,बोले-महाराष्ट्र में नहीं चलेगा CM Yogi के ‘कटेंगे तो बटेंगे’ बयान पर जताई कड़ी नाराजगी

औरंगाबाद में सीएम योगी (CM Yogi) के दिए एक बयान पर महायुति में आपस में विवाद पैदा होता दिखाई दे रहा है।बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमरावती में मुस्लिमों को लेकर एक बयान दिया उनके इस बयान पर अब अजित पवार ने अपनी आपत्ति जताई है

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
cm yogi and ajit pawar

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) को लेकर बुधवार को औरंगाबाद में सीएम योगी (CM Yogi) के दिए एक बयान पर महायुति में आपस में विवाद पैदा होता दिखाई दे रहा है।बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमरावती में मुस्लिमों को लेकर एक बयान दिया उनके इस बयान पर अब अजित पवार ने अपनी आपत्ति जताई है जबकि अजित पवार बीजेपी के साथ ही महाराष्ट्र में चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन योगी के दिए बयान पर पार्टी लाइन से हटकर उनका विरोध करना लोगों को हजम नहीं हो रहा।

Read More: नागपुर में Rahul Gandhi के बयान पर यूपी की सियासत गरमाई, योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया पलटवार

सीएम योगी के बयान पर अजित पवार ने जताई आपत्ति

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इस तरह का बयान कोई पहली बार नहीं दिया है जिस बयान के दम पर भाजपा को हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत मिली है अब उसी बयान और नारे को सीएम योगी महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra elections) में भी बीजेपी की जीत के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं उनके इस बयान को जहां खुद आरएसएस,पीएम मोदी और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समर्थन दे रहे हैं तो आखिर इसी बयान पर आखिर अजित पवार क्यों आपत्ति जता रहे हैं?

अमरावती की जनसभा में बोले सीएम योगी

दरअसल,बुधवार को सीएम योगी (CM Yogi) ने अमरावती (Amravati) में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,मैं शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेकर बार-बार कहता हूं कि,जब-जब बटेंगे तब-तब कटेंगे अगर नेक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।सीएम योगी के इसी बयान की वजह से अजित पवार के मन में अब मुस्लिम मतदाताओं के वोट छिटकने का डर सताने लगा है जिसके कारण उन्होंने सीएम योगी के बयान पर अपनी आपत्ति जताई है।

Read More: Chhath Puja 2024: लोक आस्था के महापर्व का आज तीसरा दिन, जानिए संध्या अर्घ्य समय और पूजा विधि…

अजित पवार को सताया मुस्लिम वोटरों के छिटकने का डर

माना जा रहा है कि,योगी (CM Yogi) का यह बयान बटेंगे तो कटेंगे इन दिनों खूब टेंड्र कर रहा है हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana assembly elections) में बीजेपी की जीत के लिए उनका यह बयान काम कर गया और पार्टी को जीत मिली अगर उनके इस बयान पर महाविकास अघाड़ी आपत्ति जताती तो बड़ी बात नहीं थी लेकिन खुद अजित पवार जो बीजेपी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने बयान पर आपत्ति जताकर सभी को चौंका दिया है।

महाराष्ट्र में नहीं चलेगा कटेंगे तो बटेंगे-अजित पवार

अजित पवार ने साफ कहा है बटेंगे तो कटेंगे की बात महाराष्ट्र (Maharashtra) में नहीं चलेगी महाराष्ट्र की जनता सब समझती है यहां तो सिर्फ छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की विचारधारा चलेगी अजित पवार के बयान के अब कई मायने निकाले जा रहे हैं सबसे पहला तो यही कि,उन्हें मुस्लिम वोटरों के छिटकने का डर है इससे पहले नवाब मलिक (Nawab Malik) को भी बीजेपी की असहमति के बावजूद अजित पवार (Ajit Pawar) ने टिकट देकर साफ संदेश दिया कि,जीत के लिए उनको मुस्लिम वोटरों की जरुरत है क्योंकि अगर अजित पवार के पास से मुस्लिम वोटर छिटकता है तो इसका सीधा फायदा शरद पवार और कांग्रेस पार्टी को मिलेगा।

Read More: Maharashtra में राहुल गांधी ने चला ‘संविधान बचाओ’ का दांव….BJP ने कहा,’संविधान सिर्फ बहाना है’

Share This Article
Exit mobile version